कन्नूर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सनातन हिन्दू राष्ट्र का आव्हान किया है । आदि शंकराचार्य के आंदोलन को याद करते हुए उन्होंने हिन्दुत्व को पुर्नजीवित करने को कहा ।
फिर से आंदोलन की आवश्यकता
कन्नूर में जन रक्षक यात्रा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, जब देश में धर्म और संस्कृति का हनन करने के लिए विदेशी घुसपैठ हुआ तब शंकराचार्यजी ने हिन्दू धर्म को बचाने के लिए यह आंदोलन शुरू किया । आज फिर वो समय आ गया है जब शंकराचार्य के उस आंदोलन को केरल में हिन्दू धर्म बचाने के लिए, फिर से शुरू करने की आवश्यकता है ।
केरल में हिंदुत्व की जड़ें मजबूत
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, जिस तरह की भीड जन रक्षक यात्रा में उमड़ी है उससे साफ है कि, अब जिहादी आतंकवाद और लाल सलाम का केरल में अंत होने वाला है । केरल राज्य में अब भाजपा की सरकार बनेगी और खून खराबे का अंत होगा । उन्होंने लोगों से कहा कि, वे मन में सोचें की किस तरह विदेशी विचारधारा ने केरल की धरती पर हिन्दू परंपराओं को खतरे में डाल दिया है । केरल का इतिहास इस बात का गवाह है कि हिन्दू धर्म की केरल में मजबूत जड़ें हैं ।
लाल धरती जल्द ही होगी केसरिया
शंकराचार्य के हिंदुत्व को याद करते हुए योगी जी ने कहा कि, लेफ्ट ने केरल राज्य को जिहादी आतंकवाद में झोंक दिया है । यह पूरे देश के लिए चिंता का विषय है । धर्म निरपेक्षता की आड़ में सीपीएम केरल को जिहादी आंतकवाद के हब में ले जा रहा है । लोगों को अब इसे अस्वीकार करना चाहिए, इसलिए हम लोग लोगों को जागरुक करने केरल आए हैं । योगी ने केरल के पार्टी कार्यकर्ताओं को यकीन दिलाया कि, अब उन्हें लाल आंतक से नहीं डराया जा सकेगा । उत्तर प्रदेश और पूरा देश उनके लिए लड़ाई करेगा । उन्होंने कहा कि, केरल की धरती अब जल्द ही केसरिया होगी ।
योगी ने कहा कि, हिन्दू धर्म और जाति की सुरक्षा करने वाले भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ताओं को धर्मनिरपेक्ष लोगों ने मार डाला । पार्टी के कार्यकर्ता हिन्दू धर्म के लिए लड़े इसलिए उनका बलिदान अब बेकार नहीं जाएगा ।
योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए इतनी भीड़ थी की ९ किलोमीटर की दूरी तक लोग जमा थे । सड़क के दोनों ओर लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब थे ।
संदर्भ : नवभाारत टाइम्स