‘सनातन पंचांग २०१८’ एवं ‘सात्त्विक आकाशदीप’ का विमोचन
जळगाव : सनातन संस्था का कार्य अत्यंत दैदीप्यमान है और सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति ही वास्तविक रूप से धर्मरक्षा करने का कार्य कर रहे हैं ! मेरे आशीर्वाद इन संस्थाओं के लिए सदैव रहेंगे । जय नारायण संप्रदाय के संत बालयोगीजी महाराज ने ऐसे गौरवोद्गार निकालें !
सनातन के साधक एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं ने उनका दर्शन लिया, तब उन्होंने ऐसे गौरवोद्गार निकालें । संत बालयोगीजी महाराज के शुभहाथों ‘सनातन पंचांग २०१८ एवं सात्त्विक आकाशदीप’ का विमोचन किया गया ।
इस अवसर पर सनातन संस्था के श्री. अनिल पाटिल, श्री. सुधाकर चौधरी, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. यशवंत चौधरी, दोडेगुजर संस्थान के न्यासी श्री. प्रवीण पाटिल, जय नारायण संप्रदाय के श्री. गोपाल पाटिल, श्री. नंदकिशोर पाटिल, श्री. आर.आर. पाटिल सहित उनका भक्तपरिवार उपस्थित था ।
संत बालयोगीजी महाराज ने कहा,
१. हिन्दूद्वेषी चित्रकार एम एफ हुसैनद्वारा हिन्दू देवताओं के अश्लील चित्र निकाले जानेपर भी हिन्दू क्षुब्ध होकर नहीं उठते !
२. एक बार यदि मंदिर नहीं गए, तो भी चलेगा; परंतु आज राष्ट्र एवं धर्मकार्य करने की आवश्यकता है !
३. हिन्दुधार्मिय संघटित हो, इस प्रामाणिक इच्छा से सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति कार्य कर रहे हैं । इस कार्य में सभी ने अपनी क्षमता के अनुसार योगदान दे देना चाहिए । मैं भी सनातन का समर्थक हूं और मेरे अनेक कार्यक्रमों में मैं सनातन का उल्लेख करता हूं !
संत बालयोगीजी महाराज एवं सनातन संस्था
संत बालयोगीजी महाराज ने वर्ष २००३ में ‘१००८ कुंडी यज्ञ’ का आयोजन किया था । उस समय उन्होंने सनातन के साधकों की प्रशंसा की थी । उन्होंने अपने भक्तों को ‘‘सेवा किस प्रकार करनी चाहिए, यह सनातन के साधकों से सिखना चाहिए’’, ऐसा कहा था ! ‘१००८ कुंडी यज्ञ’ के कारण जळगाव जिले में बहुत वर्षा हुई थी, उतनी वर्षा आजतक नहीं हुई है !
जानिए सनातन पंचांग की विशेषताएं !
सनातन पंचांग धर्माचरण सिखाता है, राष्ट्रजागृति करता है और धर्मरक्षा का सन्देश देता है । इतना ही नहीं, अपितु हिन्दू धर्म की श्रेष्ठता बताकर साधना का संस्कार भी करता है । ऐसा सनातन पंचांग अर्थात जीवन को आनन्दमय एवं आदर्श बनाने हेतु उपयुक्त अनमोल भेंट !
आकर्षक सदरे
- धार्मिक कृत्य एवं साधनासम्बन्धी मार्गदर्शन !
- राष्ट्र एवं धर्म पर आए संकट एवं उसपर उपाय !
- देवताआेंके सात्त्विक चित्र, तथा तिथिनुसार दिनविशेष !
- साथ ही शुभ-अशुभ दिनांक, विवाहमुहूर्त इत्यादिका समावेश !
यह पंचाग अाप आगे दिए गए लिंक पर Online खरीद सकते हैं ! : https://sanatanshop.com/shop/en/75-sattvik-items
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात