भारत में हर साल कई त्योहार मनाए जाते हैं जिनका अपना अपना अलग महत्व होता है, वैसे ही हिन्दू धर्म में विवाहित महिलाओं के लिए करवाचौथ का बहुत महत्व है ! इस कडी में सहारनपुर में वेस्ट अफ्रीका से आयी मलिना ने भी पति की लंबी आयु के लिए के लिए निर्जला उपवास रखा !
अफ्रीका से आयी इस विदेशी महिला मालिना ने बताया कि, वो इस त्योहार को लेकर बहुत खुश है और वो लगातार सातवीं बार अपने पति की दीर्घायु के लिए इस व्रत को रख रही हैं ! बता दें, कि करवाचौथ का यह उपवास उत्तर भारत जैसे उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा राज्यों में प्रचलित है ।
इससे ध्यान में आता है कि . . .
१. एक आेर हिन्दू धर्म में मनाए जानेवाले लगभग सभी त्यौहार, उत्सवों के प्रति विदेशी लोगों में विश्वास, सन्मान एवं आस्था बढ रही है । तो दूसरी अोर हिन्दू स्वयं अपने धर्म में मनाए जानेवाले त्यौहारों का मजाक उडाते हैं । यह लोग स्वयं को ‘फारवर्ड’ कहलाने के लिए व्रत रखना यह सब पिछडापन हैं एैसा समझते है ।
२. बता दें कि, करवा चौथ का व्रत कल था परंतु २-३ दिन सोशल मीडिया पर इस व्रत मजाक उडानेवाले पोस्ट लगातार वायरल हो रहे है । आैर दुख: की बात यह है की ये पोस्ट ज्यादा तर हिन्दू ही शेअर कर के अपने धर्म का मजाक उडा रहे है । परंतु यही लोग वैलेंटाइन डे, रोज डे जैसे पाश्चिमात्य डे बडे ‘धूमधाम’ से मनाते है । इस प्रकार बर्ताव कर वह कौनसी सभ्यता का उदाहरण अपनी आनेवाली पीढी के सामने रख रहे है ?
३. इससे एक बात स्पष्ट होती है कि, आज हिन्दुअों को धर्मशिक्षा न मिलने के कारण उनकी यह स्थिती हो गर्इ है । वही विदेशी लोग हिन्दू धर्म का अभ्यास कर उसे आचरण में लाकर अपना जीवन आनंदमय बनाने का प्रयास कर रहे है ।
४. हिन्दुआें धर्मशिक्षा लेकर अपने महान धर्म के प्रति गर्व महसुस करें ! आगे दिए गए लिंक पर धर्मशिक्षा की जानकारी पाएं तथा यह जानकारी शेअर करें : https://www.hindujagruti.org/hindi/hinduism