Menu Close

तहसीन पूनावाला ने करवाचौथ का उडाया मजाक, फूटा लोगों का गुस्सा

करवाचौथ के मौके पर उपवास कितना अहम है, ये इस व्रत को करने वाली महिला ही बता सकती है । परंतु इसी मौके पर मुस्लिम एक्टिविस्ट और कांग्रेस समर्थक तहसीन पूनावाला द्वारा किया गया एक ट्वीट विवादों में आ गया है । तहसीन पूनावाला ने ट्वीटर पर एक फोटो पोस्ट किया है । इस फोटो में तहसीन की पत्नी मोनिका कुछ पीती हुईं नजर आ रही हैं । जबकि तहसीन पूनावाला उनके करीब खडे हैं । इसके बाद तहसीन पूनावाला ने लिखा है, ‘ मेरी पत्नी इसी तरह से आज मेरे लिए उपवास रख रही हैं, करवाचौथ । तहसीन पूनावाला ने आगे बताया है कि करवाचौथ धार्मिक नहीं बल्कि परंपराओं से जुडा त्योहार है।

तहसीन पूनावाला के इस पोस्ट पर लोगों ने गुस्से में कुछ इस तरह प्रतिक्रिया दी है . . .

हीरेन कोटवानी ने लिखा, ‘और ये पूनावाला सभी धर्मों के बीच बराबरी की बात करता है । इस शख्स से और क्या उम्मीद की जा सकती है ?’

भानूश्री ने लिखा है कि, अगर आप चाहते हैं कि, आपकी पत्नी उपवास नहीं करे तो मत करिए परंतु हमारे रीति-रिवाजों का मजाक मत उड़ाइए ।’

राहुल ने लिखा है कि, इंसाल्लाह आप रोजा भी ऐसे ही रखते हैं ।

बीपी नाम के एक यूजर ने लिखा है, ‘फोटो शेयर करने के लिए शुक्रिया, क्या रमजान भी इसी तरह मनाते हो, हिम्मत है तो फोटो शेयर करना ।’

देविना अवस्थी सिंह ने लिखा है कि, सभी धर्म के सम्मान की बात करते हो और हरकतें ऐसी करते हो ।

हिन्दू धर्म का मजाक उडानेवाले तहसीन पूनावाला के ट्विट का विरोध करनेवाले सतर्क धर्मप्रेमी हिन्दूआें का अभिनंदन ! तहसीन पूनावाला स्वयं मुस्लिम समुदाय से हैं इसलिए उन्हे हिन्दुआें के व्रत का मजाक उडाने का तथा उसके विषय में बोलने का कोर्इ अधिकार नहीं हैं ।

क्या तहसीन पूनावाला उनके धर्म में मनाए जानेवाले र्इद, मुहरम, रोजा के विषय में एेसा ट्विट करने का साहस दिखाएंगे ?

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *