सातारा (महाराष्ट्र) : देवता एवं राष्ट्रपुरुषों के चित्र रहनेवाले, साथ ही चीनी पटाखों के विक्रय करनेवालों के विरोध में कार्रवाई की जाए, इसके लिए हिन्दुत्वनिष्ठों की ओर से पुलिस अधीक्षक श्री. संदीप पाटिल एवं निवासी उपजिलाधिकारी श्री. भारत वाघमारे को ज्ञापन प्रस्तुत किये गए।
आज के दिन सर्वसामान्यरूप से बाजार में मिलनेवाले पटाखोंपर देवताओं और राष्ट्रपुरुषों के चित्र अंकित होते हैं। इन पटाखों को फोड़ने से उनपर अंकित चित्रों के टुकडे टुकडे होकर देवताओं का घोर अनादर एवं राष्ट्रपुरुषों का अपमान हो रहा है। बाजार में चीनी वस्तुओं के साथ ही चीनी पटाखें भी बडी संख्या में उपलब्ध हैं। इस संदर्भ में प्रशासन चीनी पटाखों का विक्रय करनेवालों के विरोध में कार्रवाई करें ! इस समय समिति की श्रीमती रूपा महाडिक ने ऐसी मांग की !
इस अवसर पर श्रीशिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. धनंजय खोले, हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती रूपा महाडिक, श्री. तुषार खोत, पूर्व पार्षद श्रीमती लीलावती निंबाळकर सहित हिन्दुत्वनिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ज्ञापन में कहा गया है कि –
१. ‘उद्योग सहनिदेशक (मुंप्रावि)’ के कार्यालय से पटाखा उद्योजकों को पटाखों पर हिन्दू देवताएं एवं राष्ट्रपुरुषों के चित्र अंकित न करने के संदर्भ में पत्र भेजकर आगे की कार्रवाई करने हतेु कहा गया है !
२. ‘विस्फोटक विधि (एक्स्प्लोजिव एक्ट) २००८’ के अनुसार विदेशी बनावटवाले विस्फोटक पदार्थ रखना और उसका विक्रय करना, दंडनीय अपराध है !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात