सनातन प्रभात के पाठक मेले में पाठकों का उत्स्फूर्त रूप से सहभाग साथ ही कृतिशील रहने का आश्वासन !
पाठक मेले में गुरुकृपायोगानुसार साधना का महत्त्व, क्षात्रधर्म साधना का अर्थ, राष्ट्र एवं धर्म के संदर्भ में हो रहे अनादर को क्षात्रवृत्ती से तथा वैध मार्ग से हम किस प्रकार प्रतिबंधित कर सकते हैं, साथ ही साधना के मूलभुत स्तर नाम, सत्संग, सत्सेवा एवं त्याग का महत्त्व बताया गया। साथ ही ‘पाठकों का धर्मकार्य में सहभाग’ इस विषय पर एक गुटचर्चा भी की गई। उस समय अनेक पाठकों ने आश्वासन दिया कि, हम इसमें यथाशक्ति सम्मिलित होंगे !’ इस मेले के कारण सनातन प्रभात के पाठकों को ‘सनातन प्रभात का राष्ट्र एवं धर्म के प्रति रहा महत्त्वपूर्ण योगदान’ ध्यान में आया !
ठाणे / नागपुर : डोंबिवली-पश्चिम (जिला ठाणे) के निशिकांता वसाहत में तथा कोलशेत के डोंगरीपाडा क्षेत्र में, साथ ही नागपुर में सनातन प्रभात नियतकालिकों के पाठकों का मेला संपन्न हुआ।
डोंबिवली – यहां हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती वेदिका पालन ने मार्गदर्शन किया। समिति के श्री. अजय संभूस ने पाठक मेले का उद्देश्य बताया। साथ ही उस समय राष्ट्र एवं धर्म जागृति तथा हिन्दू राष्ट्र स्थापना के कार्य में ‘दैनिक सनातन प्रभात का महत्त्व तथा पाठकों का योगदान’ इस विषय पर भी मार्गदर्शन किया गया। भाजपा युवा अध्यक्षा डोंबिवली पश्चिम मंडल के श्री. पवन पाटिल ने पाठक मेले के लिए निःशुल्क मात्रा में साहित्य उपलब्ध करवा कर सहकार्य किया।
ठाणे – यहां श्रीमती दीक्षा पेंडभाजे तथा श्रीमती धनश्री केळशीकर ने पाठकों को मार्गदर्शन किया।
ठाणे जिले के पाठकों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद !
१. श्री. सदानंद चव्हाण ने यथाशक्ति सेवा करने की सिद्धता व्यक्त की !
२. फोर्टीस रुग्णालय में रक्तपेढी तज्ञ श्री. मनीष यादव ने प्रथमोपचार प्रशिक्षण देने की इच्छा प्रदर्शित की !
३. श्री. प्रशांत सरवटे पौरोहित्य करते हैं। उन्होंने बताया कि, ‘‘मैं पौरोहित्य करने हेतु जहां भी जाऊंगा, वहां साधना का महत्त्व बताऊंगा !’’ (ऐसे पुरोहित ही हिन्दू धर्म की वास्तविक शक्ति हैं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
४. उस समय कुछ युवकों ने स्वसंरक्षण प्रशिक्षण वर्ग आरंभ करने की मांग की !
वैशिष्ट्यपूर्ण !
पाठक श्री. सोमेश गायकवाड को प्रार्थना करते समय श्रीकृष्ण के दर्शन की अनुभूति आयी !
नागपुर : अध्यात्मप्रसार की सेवा करने के लिए आएंगे ! – पाठकों का सक्रिय प्रतिसाद
नागपुर : ६ अक्तूबर को यहां पाठक मेला संपन्न हुआ। उस समय सभी पाठक एकत्रित हुए थे; इसलिए अत्यंत अच्छा प्रतीत हुआ। पाठक मेले में पाठकों ने उत्स्फूर्त रूप से कहा कि, ‘सनातन प्रभात का हिन्दू राष्ट्र निर्मिति का ध्येय, साधना तथा सेवा का महत्त्व ध्यान में आने के कारण अध्यात्मप्रसार की सेवा करने के लिए हम भी आएंगे !’
उस समय पाठकों को सनातन के प्रभात संदर्भ में जो शंकाएं थी, उनका निरसन भी किया गया। उस समय सनातन संस्था की साधिका श्रीमती सुषमा बत्रा ने मार्गदर्शन किया।
इस मेले के लिए ६२ पाठक उपस्थित थे। सनातन के ग्रंथ तथा सात्त्विक उत्पादों की लगाई गई प्रदर्शनी, साथ ही धर्मशिक्षण फलकों की प्रदर्शनी का भी सभी पाठकों ने लाभ ऊठाया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात