एर्नाकुलम (केरल) : एर्नाकुलम में आंध्र सांस्कृतिक संघटनद्वारा आयोजित नवरात्रोत्सव में हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे। हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्रीमती सुमा पुथलत ने नवरात्रोत्सव का महत्त्व बताया। साथ ही उन्होंने कुलदेवता के नामजप का महत्त्व बताया।
लगभग ७५ लोगों ने इस व्याख्यान का लाभ ऊठाया। व्याख्यान के लिए उपस्थित जिज्ञासुओंद्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हुआ। अधिकांश लोगों ने अपनी शंकाओं का निरसन करा लिया। उनमें से एक जिज्ञासु ने कहा कि, वह समिति के बालसंस्कार का सदर नियमित रूप से देखते हैं तथा बालकों को भी दिखाते हैं !
क्षणिकाएं
१. अनेक जिज्ञासुओं ने सनातननिर्मित सात्त्विक उत्पाद तथा ग्रंथ क्रय किए।
२. रेकी पद्धति का उपचार करनेवाली एक महिला ने कहा कि, ‘श्रीमती सुमा पुथलत के आसपास वलय दिखाई दे रहा है। साथ ही श्रीमती सुमा पुथलत का व्याख्यान सुनते ही रहें, ऐसा लग रहा था !’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात