Menu Close

केरल में एनआईए जांच के लिए ‘लव जिहाद’ के ९० मामले

नवभारत टाइम्स में प्रकाशित वार्ता के अनुसार केरल सरकार भले ही ‘लव जिहाद’ के मामलों को लेकर एनआईए जांच का विरोध करती रही हो लेकिन हाल ही में केरल ने ऐसे ९० मामलों की लिस्ट तैयार की है जिनमें मजबूर करके महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराया गया है। जांच एजेंसी को सौंपे जाने वाले इन मामलों में रिलेशनशिप्स और विवाह के मामले भी शामिल हैं।

इन मामलों को एनआईए को लव जिहाद से जुड़ी जांच करने के लिए सौंपा गया है। एनआईए ने अपनी जांच आगे बढ़ाते हुए पल अक्कड़ की अथीरा नांबियार और बेकल की अथीरा नाम की ही हिन्दू लड़कियों से पूछताछ की है। इन दोनों लड़कियों से पूछताछ की गई कि क्या उन्हें मुस्लिम पार्टनर से शादी का लालच देकर इस्लाम अपनाने के लिए फुसलाया गया।

गौरतलब है कि भारत में ‘कट्टरपंथी’ मुस्लिम संगठन पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और इसके राजनीतिक चेहरे सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) का इन दोनों लड़कियों के अलावा एक अन्य लड़की अखीला अशोकन एलियास हदिया को भी फुसलाकर धर्म परिवर्तन करने का संदेह है। हदिया ने यह बात साफ की है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है।

गौरतलब है कि गृह मंत्रालय गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है। हालांकि इस पर आखिरी निर्णय लिया जाना अभी बाकी है।

वहीं केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू ने भी माना है कि, केरल में लव जिहाद के नाम कई पर लडकियों का धर्मांतरण हुआ है ।

इतना सब सामने आने के बाद भी महिलाआें पर हो रहे अत्याचारों के विरूद्ध लढनेवाले कथित स्त्रीमुक्ती संघटना इस घटना पर चुप्पी साधे बैठी है ।

लव-जिहादीयों से बचने हेतु महिला धर्मशिक्षा लें तथा लव-जिहाद के विषय में समाज में जागृती करें । हिन्दू जनजागृति समितीद्वारा लव-जिहाद के विषयमें जानकारी उपलब्ध है । इसे अवश्य पढें एवं अपने मित्र-परिवार को भी शेअर करें : www.HinduJagruti.org

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *