छत्तीसगढ के जशपुर जिले में पुलिस ने गोमांस बेचने और खरीदने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । जशपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के नांदूटोली कुरमुरा गांव से मंगलवार को गोमांस बेचने और खरीदने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है । तीनों की पहचान सरफराज हुसैन (३०), गुलाब महली (२७) और पास्कल मिंज (४०) के रूप में हुई है । पुलिस ने इनके वाहन (मारूति वैन) से ८० किलोग्राम गोमांस बरामद किया है ।
नारायणपुर थाना की प्रभारी अनिता प्रभा मिंज ने बताया कि, ग्रामिणों से पुलिस को कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी । सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर सरफराज हुसैन और गुलाब महली को गिरफ्तार कर लिया । बाद में मांस खरीदनेवाले पास्कल मिंज को गिरफ्तार किया गया । पास्कल के घर से भी गोमांस बरामद किया गया है । मिंज ने बताया कि, पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी पड़ोसी राज्य ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले से गोमांस लेकर नांदूटोली कुरमुरा गांव पहुंचे थे । मांस को एक-एक किलोग्राम के प्लास्टिक के थैले में भरकर बेचा जा रहा था ।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने मांस को तत्काल वेटनरी प्रयोगशाला भेजा, जहां उसके गोमांस होने की पुष्टि की गई ।
छत्तीसगढ में गोहत्या प्रतिबंधक कानून होते हुए भी इस प्रकार की घटनाए होना यह हिन्दूआें को अपेक्षित नहीं है । ‘गोरक्षकों के हिंसा पर लगाम लगाने’ की बात करनेवाले राजनेता अब इस घटना पर यह क्यों नहीं कहते की ‘गो तस्करों पर भी लगाम लगाना आवश्यक है ।’
हम स्वयं भी गोरक्षा नहीं करेंगे तथा अन्यों को भी करने नहीं देंगे, इस प्रकार की नीति अपनाने वालों के विरूद्ध अब हिन्दूआें ने संगठित होकर गोरक्षा का कार्य आगे बढाने हेतु प्रयास करना यही समय की आवश्यकता है ।