Menu Close

मेहबूबनगर (आंध्रप्रदेश)में श्री हनुमानजीकी मूर्तिकी तोडफोड

माघ कृष्ण भानु ७, कालाष्टमी , कलियुग वर्ष ५११४


अश्रुगैस छोडते हुए पुलिसकर्मी

कांग्रेसके राज्यमें मुसलमानोंका हरा आतंकवाद !

•  हिंदुओंपर धर्मांधोंका पथराव

•  पुलिसकर्मियोंद्वारा हिंदुओंपर ही लाठीमार

मेहबूबनगर, १ फरवरी – आंध्रप्रदेशके मेहबूबनगरमें २५ जनवरीको अज्ञातोंद्वारा श्री हनुमानजीकी मूर्तिकी तोडफोड की गई थी । (२५ जनवरीको घटी इस घटनाका यह समाचार हम सात दिनोंके पश्चात प्रसारित कर रहे हैं; कारण यह कि इस घटनाकी जानकारी समाचारमाध्यमोंने प्रसारित नहीं की थी । ऐसी घटना धर्मांध मुसलमानोंके विरोधमें घटी होती, तो उसी समय उसका पूरे विश्वमें प्रसारण होता ! हिंदुओंके श्रद्धास्थानोंपर होनेवाले आघात हिंदूद्रोही प्रसारमाध्यम दबाते हैं । हिंदुओंको ऐसे प्रसारमाध्यमोंका बहिष्कार करना चाहिए ! – संपादक)

इस घटनाके पश्चात संतप्त हिंदुत्वनिष्ठ संगठनों तथा पक्षने  रास्ताबंद आंदोलनका प्रयास किया, तो धर्मांध मुसलमानोंने उनपर पथराव किया । ( धर्मांधोंद्वारा हिंदुओंपर पथराव करनेका अर्थ यही है कि निःसंदेह इस मूर्तिकी तोडफोडके पीछे धर्मांध मुसलमान ही हैं । धर्मांधोंकी यह उद्दंडता स्थायी रूपसे रोकनेके लिए हिंदू राष्ट्र अनिवार्य है ! – संपादक ) धर्मांधोंपर कार्यवाही करनेकी अपेक्षा आंदोलनर्ता हिंदुओंपर ही पुलिसने लाठीमार किया ।  ( हिंदूद्रोही पुलिस ! ऐसे पुलिसकर्मी धर्मांध मुसलमान तथा जिहादी आतंकवादियोंके आक्रमणमें मारे जानेपर हिंदू क्यों शोक मनाएं ? – संपादक) अश्रुगैसका उपयोग भी किया गया, जिसमें  २० हिंदू घायल हो गए । ( हिंदुओ, बिनाकारण आपको मारने-पीटनेवाले पुलिसकर्मियोंके नाम ‘सनातन प्रभात’के कार्यालयमें भेजिए । ऐसे पुलिसकर्मियोंको हिंदू राष्ट्रमें कानूनन कठोर दंड दिया जाएगा ! – संपादक) पुलिसने भाजपाके विधायक वाई. श्रीनिवास रेड्डी तथा अन्य हिंदुओंको बंदी बनाया । ( धर्मांधोंको छोडकर निरपराध हिंदुओंको बंदी बनानेवाली पुलिस हिंदू राष्ट्रकी अनिवार्यता स्पष्ट करती है ! – संपादक) इस घटनाके कारण रायचुर तथा भाग्यनगरमें परिवहन व्यवस्था ठप्प हो गई । पुलिसने अभी तक मूर्तिकी तोडफोड करनेवालोंको बंदी नहीं बनाया है । ( पुलिसकी निष्क्रियता ! ऐसे पुलिस विभागका पोषण हिंदू कर देकर क्यों करें ? – संपादक) इस घटनाके पश्चात पुलिसने यहां जमावबंदीका आदेश लागू किया था ।

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *