मिरज में संपन्न पत्रकार परिषद में हिन्दू जनजागृति समिति की शासन की ओर मांग
शासन से ऐसी मांग करनी ही क्यों पडती है ? शासन स्वयं इसके विरोध में कार्रवाई क्यों नहीं करता ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात
मिरज (सांगली-महाराष्ट्र) : पटाखे जलाना विदेशी परंपरा है तथा हिन्दू धर्म में कहीं पर भी पटाखे जलाने के पीछे किसी शास्त्र अथवा धर्म का आधार नहीं है, साथ ही पटाखों के कारण बडी मात्रा में वायु एवं ध्वनि प्रदूषण होकर समाज का स्वास्थ्य और पर्यावरण ही हानि हो रही है ! भारत में दिपावली के दिन तो सहस्रो करोड़ रुपए के पटाखे जलाए जाते हैं, तो पूरे वर्ष में जलाए जानेवाले पटाखों के संख्या तो इससे कई गुना अधिक है ! अतः इस प्रकार से प्रतिवर्ष पटाखों के माध्यम से सहस्रों करोड़ रुपए उडाना देशहित के विरोध में है । इसी धन का उपयोग यदि राष्ट्रकार्य हेतु किया गया, तो उससे अनेक समस्याओं का समाधान निकालने में सहायता होगी; इसलिए शासन ऐसे प्रदूषणकारी पटाखों पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाएं !
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यह मांग की गई है, साथ ही समिति की ओर से ऐसा आवाहन भी किया गया है कि, इसी प्रकार से नागरिक भी पटाखें जलाने की इस अनिष्ठ परंपरा को बंद कर देशहित हेतु सहायता करें !
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से १३ अक्तूबर को यहां किला क्षेत्र में स्थित रंगशारदा सभागार में ली गई पत्रकार परिषद यह मांग की गई । इस अवसर पर सांगली जिला अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष अधिवक्ता श्री. समीर पटवर्धन, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. संतोष देसाई एवं सनातन संस्था की श्रीमती वैशाली राजहंस उपस्थित थीं ।
प्रशासन चीनी पटाखोंपर प्रतिबंध लगाए ! – अधिवक्ता श्री. समीर पटवर्धन
भारत में फैले चीनी वस्तुओं के व्यापार में विगत कुछ वर्षों से चीनी पटाखों का भी बडी संख्या में अंतर्भाव रहा है । इन पटाखों में विषैले पदार्थों की मात्रा बहुत होती है । उसके उत्पादन में ‘पोटॅशियम क्लोराइड’ एवं ‘पोटॅशियम परक्लोराईड’ के रासायनिक मिश्रण का उपयोग किया जाता है; परंतु भारत में इन रासायनिक पदार्थों के उपयोग पर प्रतिबंध है ! अत: चीनी पटाखें चाहे सस्ते भी हों; परंतु वो अत्यंत प्रदूषणकारी है ! ‘एक्स्पलोजिव एक्ट २००८’ के अनुसार विदेशी बनावटवाले विस्फोट रखना तथा उनका विक्रय करना दंडनीय अपराध है । ऐसा होते हुए भी भारत में अवैध रूप से चीनी पटाखें लाए जाते हैं तथा उनका विक्रय किया जाता है !
अतः प्रशासन ऐसे पटाखोंपर तत्काल प्रतिबंध लगाए, साथ ही चीनी पटाखों का विक्रय करनेवालों के विरोध में भी विधिजन्य कार्रवाई करे । अधिवक्ता श्री. समीर पटवर्धन ने ऐसी मांग की । इस पत्रकार परिषद में हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करनेवाले देवताओं के चित्र रहनेवाले पटाखोंपर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की गई ।
पत्रकारोंद्वारा हिन्दू जनजागृति समिति के इस अभियान की प्रशंसा !
इस समय उपस्थित सभी पत्रकारों ने हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा पटाखों के संदर्भ में चलाए जा रहे अभियान की प्रशंसा की तथा इस संदर्भ में समिति जो उपक्रम चलाएगी, उसे प्रसिद्धि देने का आश्वासन भी दिया, साथ ही पत्रकारों ने इस अभियान को और अच्छे प्रकार से चलाने हेतु कुछ सूचनाएं भी कीं । एक पत्रकार ने कहा कि, प्लास्टिक से बने राष्ट्रध्वज बंद होने में हिन्दू जनजागृति समिति का महत्त्वपूर्ण योगदान है !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात