Menu Close

लव जिहाद : युवती तथा उसके परिजनों से धर्म छिपाकर शादीशुदा धर्मांध नसीर ने किया हिन्दू युवती से विवाह

आज लव जिहाद में केवल लडकियां ही फंस रही है एेसा नही है बल्कि इस जाल में लडकियाें के परिवारवाले भी धोका खा रहे है । आज हम आपको उत्तर प्रदेश में हुर्इ एक लव जिहाद की एक एेसी घटना बताने जा रहे है जिसमे एक परिवार धर्मांध के जुठे जाल में फंसकर अपने बेटी का हाथ एक जिहादी के हाथ में दे बैठा !

उत्तर प्रदेश : यहां के गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने अपने पति पर कथित रूप से लव जिहाद का आरोप लगाया है । युवती का आरोप है कि, एक मुस्लिम युवक ने अपने आप को हिन्दू बताकर मंदिर में उससे विवाह किया, परंतु बाद में उसे पता चला कि, उसका पति पहले से विवाहित है और उसके दो बच्चे भी हैं और वह मुस्लिम है । उसके बाद युवती ने कोतवाली में उसके विरुद्ध मामला दर्ज कराया हैै ।

दिसंबर २०१७ में की था विवाह

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, लव जिहाद का यह मामला थाने में दर्ज कर लिया गया है । यह मामला गोंडा के नगर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां एक युवक एक घर में पेड काटने आया था । युवक ने अपने आप को हिन्दू और अपना नाम कृष्ण कुमार कश्यप बताया । युवती का परिवार भी उसी बिरादरी का था ।

युवक ने खुद को संपन्न बताया और कहा कि, वह ठेकेदारी करता है और वह युवती से विवाह करना चाहता है । युवक के कहने पर युवती के परिजनों ने देखा कि लडका संपन्न है, तो वर्ष २०१७ के दिसंबर में हिन्दू रीति-रिवाज से मंदिर में दोनों का विवाह करवा दिया । विवाह के लिए युवती की भी सहमति थी और वह ग्रेजुएट और समझदार थी ।

शादी के बाद पता चला कि युवक मुस्लिम है

विवाह के बाद लडकी को पता चला कि, उसका पति हिन्दू नहीं है और वह पहले से ही विवाहित है । पीडित लडकी ने बताया कि विवाह के बाद पता चला कि उसका पति मुस्लिम है और नाम कृष्ण कुमार कश्यप नहीं, बल्कि नसीर है ।

मामले में FIR दर्ज

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और धारा ३७६, ४१९ और ४२० समेत कई धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है ।


बढते लव जिहाद को कैसे रोकें ?, बढते लव जिहाद से बचने के लिए हिन्दू युवतीयां, स्त्रिया तथा अभिभावक कौनसी सावधानियां बरते ? जानने हेतु यहां अवश्य भेंट दें तथा यह जानकारी अपने मित्र, परीजनों को भी Share करें : HinduJagruti.org 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *