Menu Close

किले सिंहगड के संवर्धन कार्य में भ्रष्टाचार करनेवालों के विरोध में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ !

दुर्गप्रेमी एवं शिवप्रेमियोंद्वारा बड़ा मोर्चा निकालने की चेतावनी

किले सिंहगड का संवर्धन उचित प्रकार से होने हेतु आवश्यकता पडने पर सडक पर भी उतरेंगे ! – श्री. हरिश्‍चंद्र अण्णा दांगट-पाटिल, पूर्व पार्षद, शिवसेना

आंदोलन में सम्मिलित शिवप्रेमी, दुर्गप्रेमी एवं हिन्दू धर्माभिमानी

पुणे : हिन्दू जनजागृति समिति किले सिंहगड के सुधारकार्य में किए गए भ्रष्टाचार के संदर्भ में आंदोलन कर शासन को जगाने का प्रयास कर रही है; परंतु शासन इस मांग की जानबूझकर उपेक्षा कर रहा है ! सिंहगड का सुधारकार्य गड के मूल स्वरूप के अनुसार ही होना चाहिए। आवश्यकता पडी, तो भविष्य में इसके लिए हम सडक पर भी उतरेंगे ! हमारा राजमाता जिजाऊ नवरात्रोत्सव मंडल समिति के इस आंदोलन का पूर्णरूप से समर्थन करता है। शिवसेना के पूर्व पार्षद श्री. हरिश्‍चंद्र अण्णा दांगट-पाटिल ने ऐसा प्रतिपादित किया। वे यहां के धायरीफाटा में १४ अक्तूबर को किले सिंहगड के सुधारकार्य में किए गए भ्रष्टाचार के विरोध में किए गए आंदोलन में बोल रहे थे।

इस अवसर पर यह चेतावनी भी दी गई कि, आनेवाले १५ दिनों में संघटित रूप से किए गए इस भ्रष्टाचार की जांच कर दोषी अधिकारियों एवं ठेकेदार के विरोध में आपराधिक अभियोग प्रविष्ट किए जाएं, अन्यथा समस्त दुर्गप्रेमी एवं शिवप्रेमी सैनिक, पुरातत्त्व विभाग कार्यालय पर बड़ा मोर्चा निकालेंगे !

इस आंदोलन में श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. आदित्य मांजरे एवं बजरंग दल के श्री. प्रसाद मते सहित ७० से भी अधिक हिन्दुत्वनिष्ठों ने सहभाग लिया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *