लव जिहाद का अस्तित्व ना माननेवाले सेक्युलरिस्ट, मिडीया तथा तुष्टीकरण की नीति में लिप्त राजनेताआें के मुंहपर यह घटना एक जोरदार तमाचा है । अब इस घटना से यह भी प्रमाणित हो चुका है की ‘लव जिहाद’ यह एक बडा षडयंत्र है अौर इस हेतु विदेश से भी पैसा आ रहा है ।
इलाहाबाद : सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर फर्जी आईडी और लडकियों के साथ धोखाधडी कोई नयी बात नहीं है। लेकिन यूपी के इलाहाबाद में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। फेसबुक पर हिंदू लडकियां शातिरों के निशाने पर हैं। इसके लिये विदेश से बकायदा फंडिंग हो रही है। दोस्ती, प्रेमजाल, रोजगार जैसे मुद्दों पर शातिर लडकियों से नजदीकी बना रहे हैं। लव- सेक्स -धोखा में अश्लील वीडियो क्लिप बनाई जा रही है। लव जेहाद और मानव तस्करी तक से इसके लिंक जुड रहे हैं।
सनसनीखेज खुलासा
ताजातरीन मामला इलाहाबाद शहर में हुआ है। यहां के शहनवाज नाम के युवक ने विदेशी फंडिंग से १८ हिंदू लडकियों को निशाना बनाया है। इसके लिये बकायदा उसने खुद को एक विदेशी बिजनेसमैन के रूप में पेश किया। उसकी शानो-शौकत में कोई कमी न हो, इसके लिये फंडिंग हुई है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरुद्ध आईपीसी व साइबर सेल की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। शुरुआती जांच में पता चला है कि शहनवाज फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर हिंदू लडकियों से दोस्ती करता। फिर नजदीकी बढाता और लव सेक्स के बाद धोखे से अश्लील वीडियो-फोटो भी तैयार करता । इसके बाद ब्लैकमेलिंग शुरू होती । पुलिस इसे लव जेहाद से तो जोडकर देख ही रही है। मामले में मानव तस्करी के भी तार जुडे हैं क्योंकि पुलिस के हाथ कुछ लडकियों के पासपोर्ट कागज हाथ लगे हैं। पुलिस पुलिस शहनवाज के अलावा उन लोगों की भी तलाश में अब जुटी है जिन्होंने क्राइम का यह पेशेवर रूप अख्तियार कर लिया है। संभावना है कि जांच में अभी और सनसनीखेज खुलासा होगा ।
शातिर शहनवाज का खेल
एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि शहनवाज इलाहाबाद के करेली इलाके में रहता है और बहुत ही शातिर है। पिता रेलवे से रिटायर्ड हैं । शहनवाज ८ महीने पहले गुजरात गया था। उसी दरम्यान उसकी मुलाकात साइबर शातिरों से हुई थी जो फेसबुक से लडकियों को निशाना बनाते थे। इस काम में हर तरफ से पैसे मिल रहे थे। जितनी भी आर्थिक मदद की जरूरत थी। साइबर शातिर उसे पूरी करते। बस शर्त इतनी थी कि शिकार सिर्फ हिंदू लडकियां होनी चाहिए । शहनवाज भी इस गैंग का ऐजेंट बन गया क्योंकि बेरोजगार शहनवाज को इस धंधे में खूब पैसा और भविष्य दिखा। उसने फेसबुक पर फेक आईडी बनाई। अर्पित शर्मा, ईशांत शर्मा और शहनवाज के नाम से वह फेसबुक आईडी चलाने लगा। लडकियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता। फिर बातचीत शुरू करता। दोस्ती बढाता। उनकी आर्थिक मदद के लिये आगे आता। नजदीकी बढ़ती तो शारीरिक संबंध भी बनाता और फिर अश्लील एमएमएस बनाकर ब्लैकमेलिंग करता।
विदेश में रोजगार का वादा
पुलिस के अनुसार शहनवाज खुद को विदेशी बिजनेसमेन के रूप में पेश करता और लडकियों को विदेश में नौकरी दिलाने व लाखों कमाने के सपना दिखाता। शहनवाज सेक्स करने से पहले तक सच्चे आशिक और दोस्त की तरह लडकी की हर तरह से मदद करता। यहां तक की पैसे भी देता। शहनवाज ने कितनी लडकियों को विदेश भेजा। यह अभी पता नहीं चल सका है। लेकिन पूछताछ में उसने डेढ दर्जन से ज्यादा लडकियों को अपने चंगुल में फंसने का राज फाश किया है।
देश के हर कोने में फैला जाल
एसपी क्राइम बृजेश मिश्रा ने बताया कि शहनवाज ने इलाहाबाद ही नहीं देश के कयी हिस्से में अपना यह जाल फैला रखा था। ३ लडकियां इलाहाबाद में उसका शिकार बनी जबकि दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमांचल प्रदेश में भी उसने कई लड़कियों को अपना शिकार बनाया है। दिलचस्प बात यह है कि वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर के जरिए शहनवाज के लिये खाड़ी देशों से पैसा आता था। यह पैसा कौन भेज रहा था। इसे पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस पैसे के इस्तेमाल से ही वह अपना प्रभाव डालता और कामयाब होता था।
सऊदी भेजी गई लडकियां
पूछताछ और जांच में पुलिस को पता चला है कि शहनवाज ने कुछ लडकियों को सऊदी अरब भेजने का प्रयास किया था। संभावना है कि इसमे वह सफल भी रहा है। जबकि इस वक्त भी चार लडकियों को सऊदी भेजने के लिये पासपोर्ट तैयार था व कुछ और तैयार करा रहा था लेकिन इलाहाबाद में एक सरकारी कर्मचारी की पत्नी से ब्लैकमेलिंग में वह जल्दबाजी कर गया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
इस तरह पकडा गया
इलाहाबाद में तीन लडकियों को शिकार बनाने के बाद शहनवाज ने अगस्त महीने में जॉर्ज टाउन इलाके में एक सरकारी कर्मचारी के घर अपना जाल फेंका। यहां सरकारी कर्मचारी की पत्नी से फेसबुक पर दोस्ती के बाद नजदीकी बढाने लगा और विदेश मे लाखों करोडो कमाने का ऑफर दिया। महिला जाल में फंस गई और अपना सबकुछ शहनवाज को सौंप दिया। शहनवाज ने शारीरिक संबंध बनाया और एमएमएस भी बना लिया लेकिन जब युवती से ब्लैकमेलिंग शुरू हुई तो वह सबकुछ समझ गयी। उसने दूरी बनानी शुरू की तो शहनवाज वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। परेशान युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया तो पति ने किसी तरह जान बचाई। महिला संगठन की मदद से युवती ने अधिकारियों को तहरीर दी। जार्जटाउन थाने में शहनवाज के खिलाफ रेप, ब्लैकमेलिंग, साइबर क्राइम आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। साइबर टीम पीछे पडी तो आईपी एड्रेस से शहनवाज गिरफ्तार हो गया।
कुछ दिन पहले ही केरल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि लव जिहाद का कोर्इ अस्तित्व नहीं है तथा इन प्रकरणों में एनआयए जांच की जरूरत नहीं । परंतु केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू ने भी माना है कि, केरल में लव जिहाद के नाम कई पर लडकियों का धर्मांतरण हुआ है ।
इतना सब सामने आने के बाद भी महिलाआें पर हो रहे अत्याचारों के विरूद्ध लढनेवाले कथित स्त्रीमुक्ती संघटना इस घटना पर चुप्पी साधे बैठी है ।
लव-जिहादीयों से बचने हेतु महिला धर्मशिक्षा लें तथा लव-जिहाद के विषय में समाज में जागृती करें । हिन्दू जनजागृति समितीद्वारा लव-जिहाद के विषयमें जानकारी उपलब्ध है । इसे अवश्य पढें एवं अपने मित्र-परिवार को भी शेअर करें : www.HinduJagruti.org