Menu Close

झी-मराठी पर धारावाहिक ‘तुझं माझ ब्रेकअप’ में किलें पर स्थित एक तोंफ पर बैठकर आपत्तिजनक चित्रीकरण

दुर्गप्रेमियोंद्वारा सामाजिक प्रसारमाध्यमों पर धारावाहिक के विरोध में तीव्र क्षोभ व्यक्त !

सातारा (महाराष्ट्र) : मराठी वाहिनी ‘झी-मराठी’पर प्रसारित किया जानेवाला धारावाहिक ‘तुझं-माझं ब्रेकअप’ के १४ अक्तूबर को प्रसारित कडी में एक किले पर स्थित तोंफ पर बैठकर आपत्तिजनक दृश्य चित्रीत किया गया था। इस दृश्य के कारण प्राचीन धरोहर तथा किले का अनादर हो जाने के कारण सामाजिक संकेतस्थल ‘फेसबुक’, ‘ट्विटर’ एवं ‘वॉट्स एप’ पर जागृत दुर्गप्रेमियोंद्वारा क्षोभ व्यक्त किया जा रहा है !

जागृत दुर्गप्रेमियोंद्वारा किए गए विरोध के कारण ‘झी-मराठी’ वाहिनी के यु-ट्युब’ चैनल से १६ अक्तूबर की सायंकाल में इस चलचित्र को हटा दिया गया; परंतु शिवप्रेमी अपनी इस मांग पर अडे हैं कि इस दृश्य को चित्रीत करनेवाले कलाकार, निर्देशक एवं निर्माता ने जाहिर क्षमायाचना करनी चाहिए !

इस घटना के कारण आहत शिव एवं दुर्गप्रेमी निम्न पतोंपर अपना निषेध व्यक्त कर रहे हैं –

पता १. : झी एन्टरटेन्मेंट,

१८वीं मंजिल, ए विंग, मॅरेथॉन फ्युचरेक्स, एन्.एम्. जोशी मार्ग, लोअर परेल, मुंबई ४०००१३,
संपर्क क्र. : ९१ (२२) ७१०६१२३४

पता २. : चिंतामणि प्लाजा, तिसरी मंजिल, ऑफ अंधेरी-कुर्ला मार्ग, चकाला, अंधेरी (पूर्व), मुंबई ४००००९

झी मराठी का संकेतस्थल : www.zeemarathi.com

ई-मेल – [email protected]

सामाजिक संकेतस्थलोंपर व्यक्त की जा रही कुछ प्रतिक्रियाएं

१. ‘झी मराठी’ वाहिनी पर इस प्रकार का दृश्य दिखाई देना दुर्भाग्यजनक है। प्राचीन तोंफ पर बैठकर चित्रीकरण करने तक आपकी हद पहुंच गई। इसके लिए आपको लज्जा प्रतीत होनी चाहिए !

२. धारावाहिक ‘तुझं माझं ब्रेकअप’ के कलाकार, निर्देशक एवं निर्माताओं का निषेध ! आपको वास्तव में यदि आपकेद्वारा की गई चूक का भान हो; तो आप तुरंत क्षमा मांगें !

३. इन तोंफों ने इतिहास बनाया है। ये तोंफें अश्‍लील गतिविधियों हेतु नहीं हैं। आप यदि ऐतिहासिक स्थलों का आदर नहीं रख सकते, तो आप ऐसे स्थानोंपर चित्रीकरण भी मत करें !

४. ‘झी मराठी’ वाहिनीद्वारा क्षमायाचना किए जाने तक समाज इस वाहिनी का पूर्णरूप से बहिष्कार करेगा !

धारावाहिक ‘तुझं माझं ब्रेकअप’ में दिखाया गया विकृत दृश्य

धारावाहिक के इस भाग में अभिनेत्री (केतकी चितळे) मदिरापान कर नशे में झूलती हुई एक किले पर जा रही है ऐसा दृश्य चित्रीत किया गया है। मद्यधुंद अवस्था में इस अभिनेत्री का शारीरिक संतुलन बिगड जाने से उसका सहकलाकार उसको संवार रहा है, ऐसा दृश्य दिखाया गया है। इसके पश्‍चात इस अभिनेत्री को किले पर स्थित तोंफ पर बैठकर विकृत पद्धति से अभिनय करते हुए और नशे के कारण तोंफ पर सोते हुए दिखाया गया है ! (सैंकडो मावलों ने अपने प्राणों का बलिदान दे कर स्वराज्य के शक्तिस्थान बने इन गड-किलों को जीत लिया अथवा उनका निर्माण किया। ‘झी मराठी’ के कलाकार एवं निर्देशकों को इसका तनिक भी भान न होना क्षोभजनक है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) यह दृश्य प्राचीन धरोहर का अक्षम्य अनादर होने की प्रतिक्रियाएं उठ रही हैं !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *