Menu Close

मिस्र में आयएसआयएस जिहादीयों के साथ मुठभेड में ५५ पुलिसकर्मी मारे गए : सूत्र

मिस्र के पश्चिमी रेगिस्तान स्थित अल-वहात-अल-बहारिया में इस्लामिक लड़ाकों के साथ मुठभेड़ में कम से कम ५५ पुलिसकर्मियों के मारे जाने की खबर है ! इनमें २० अधिकारी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस के जवानों ने काहिरा के निकट इस्लामिक लड़ाकों के एक ठिकाने पर छापा मारा।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि राजधानी काहिरा से १३५ किमी दूर स्थित अल-बहारिया में मुठभेड़ शुक्रवार को हुई। देश के गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में हताहतों का सही आंकड़ा तथा विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा गया था कि कुछ ‘आतंकवादी’ हमलावर मारे गए हैं !

इस्लामिक समूह ‘हसम’ ने हमले की जिम्मेदारी ली है और एक बयान जारी कर कहा है कि सुरक्षा बलों के २८ सदस्य मारे गए हैं और ३२ लोग घायल हुए हैं। जाहिर है कि पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मद मुर्सी (मुस्लिम समर्थक) को सत्ता से बेदखल करने के बाद से ही चरमपंथी समूहों ने देश की सेना और पुलिस पर हमले तेज कर दिए हैं !

स्त्रोत : अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *