Menu Close

शैतान भगाने के लिए महिलाओं का प्राइवेट पार्ट छूता था पास्टर, फिर करता था दुष्कर्म

अब इस घटना पर सभी प्रसारमाध्यम तथा सेक्युलरिस्ट चूप क्यों है ? लगता है, दुष्कर्म करनेवाला धर्मगुरू हिन्दू नहीं है इसलिए मिडीया कोर्इ Breaking News नहीं दिखा रही है तथा ना ही कोर्इ ‘डिबेट’ का आयोजन हुआ है । यदि किसी हिन्दू साधू-संत पर इस प्रकार का आरोप होता, तो तुरंत उनका ‘मिडीया ट्रायल’ प्रारंभ होता है । इसी से मिडीया तथा सेक्युलरिस्ट लोगों का दोगलापन ध्यान में आता है । अब सभी हिन्दूआें ने संगठित होकर हिन्दूविरोधी मिडीया का संपूर्ण बहिष्कार करना चाहिए ।

शैतान भगाने के लिए महिलाओं का प्राइवेट पार्ट छूता था पास्टर, फिर करता था दुष्कर्म

पटना सिटी स्थित एक चर्च का पास्टर इलाज के बहाने महिलाओं को झांसा देकर उनके साथ दुष्कर्म किया करता था । दो महिलाओं ने उसके विरूद्ध थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पास्टर चन्द्रमा राज को महिला थाने की पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया ।

महिलाओं का आरोप है कि पादरी ने उनके साथ दुष्कर्म किया और उनका अबॉर्शन भी कराया । महिलाओं के आरोप के बाद पुलिस ने आरोपी पादरी को अरेस्ट कर लिया है । पुलिस का कहना है कि महिलाओं के आरोप सही पाए गए हैं ।

आरोपित आलमगंज थाना क्षेत्र के दादरमंडी के एक मकान में इंडिया मिशन नाम से चर्च चलाता है । उसकी गिरफ्तारी के बाद कई महिला समर्थक महिला थाने पहुंची और हंगामा करने लगीं । महिला थानाध्यक्ष विभा कुमारी का कहना है कि आरोपित को गिरफ्तार किया गया है । पीडि़ता का 164 के तहत बयान कराया गया है ।

पीडि़त महिला पास्टर की धमकी से डरी थी । उसने 23 सितंबर को महिला थाने में पास्टर के खिलाफ लिखित शिकायत की । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, लेकिन आगे की कार्रवाई नहीं की । इसी बीच महिला कल्याण समिति संस्था की अर्चना राय से मुलाकात हुई । उसने पूरी कहानी बताई । अर्चना महिला थाने पहुंची । रविवार को महिला थाने की पुलिस पास्टर को गिरफ्तार कर लिया । (हिन्दूआें के विरूद्ध तुरंत कारवार्इ करनीवाली पुलिस ने पास्टर के विरूद्ध तुरंत कारवार्इ क्यों नहीं की ?, इसका जवाब पुलिस अधिकारियों से मांगना चाहिए । क्या इस पास्टर के साथ स्थानीय पुलिस की मिलीभगत है, एैसा प्रश्न किसी के भी मन में आ सकता है । – संपादक, हिन्दूजागृति)

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *