केरल के मलप्पुरम में एक मुस्लिम लडकी के ईसाई लडके के साथ शादी करने पर बवाल हो गया है । मलप्पुरम की एक मस्जिद कमिटी ने लोगों से मुस्लिम लडकी के पिता और परिवार का बहिष्कार करने का फरमान जारी कर दिया है । लडकी के पिता ने अपनी बेटी को एक ईसाई से शादी करने की अनुमति दी थी ।
लड़की के पिता के खिलाफ 19 अक्टूबर को मस्जिद कमेटी ने सर्कुलर जारी किया था । इस सर्कुलर में फरमान सुनाया गया था कि कमेटी का कोई भी सदस्य उनके परिवार की मदद ना करे । अपने पिता की सहमति से बेटी जसीला की शादी टिस्को टोमी के साथ हुई थी । इसी महीने 18 अक्टूबर को दोनों ने अपने विवाह का पंजीकरण भी कराया था ।
परंतु इस घटना पर मिडीया तथा सेक्युलरों की कोर्इ भी प्रतिक्रिया नहीं है। यदि हिन्दू समाज इस प्रकार किसी हिन्दू परिवार का बहिष्कार करता, तो तुरंत यही मिडीया Breaking News बना देती तथा सेक्युलरिस्ट लोग ‘भारत का सेक्युलरिजम खतरे में’ जैसी बाते शुरू कर देते । अब हिन्दूआें को ही जागृत होकर हिन्दूआें की प्रताडना करनेवाले दोेगले मिडीया का संपूर्ण बहिष्कार कर उन्हें सबक सिखाना चाहिए ।