राज्य के धार्मिक सद्भाव को बिगडने नहीं दिया जाएगा ! – पुलिस महानिदेशक श्री. मुक्तेश चंदर
पणजी (गोवा) : मूलतत्ववादी एवं आतंकियों से संबंध रखनेवाला संघटन पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया को मडगाव में महासम्मेलन लेने हेतु अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। राज्य के राष्ट्रप्रेमी संघटनों ने गोवा के पुलिस महानिदेशक श्री. मुक्तेश चंदर से यह मांग की है ! इस समय पुलिस महानिदेशक श्री. मुक्तेश चंदर ने राष्ट्रप्रेमी संघटनों का पक्ष सुन लिया और उन्होंने शिष्टमंडल को यह आश्वासन दिया कि, ‘किसी को भी राज्य के धार्मिक सद्भाव को बिगाडने नहीं दिया जाएगा !’ राष्ट्रप्रेमी संघटनों ने इस अवसर पर श्री. चंदर को अपनी इस मांग का ज्ञापन भी प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर शिवसेना के पूर्व गोवा राज्यप्रमुख श्री. रमेश नाईक, गोमंतक मंदिर एवं धार्मिक संस्था महासंघ के अध्यक्ष श्री. चंद्रकांत (भाई) पंडित, भारत माता की जय संघटन के श्री. किरण नाईक, स्वराज्य गोमंतक संघटन के श्री. सुरेश वेर्लेकर एवं हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. जयेश थळी आदि उपस्थित थे। संघटन पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने यहां के लोहिया प्रांगणपर २९ अक्तूबर को इस महासम्मेलन का आयोजन किया है। इस पार्श्वभूमि पर राष्ट्रप्रेमी संघटनों ने यह मांग की है !
इस अवसर पर शिष्टमंडल के सदस्यों ने पुलिस महानिदेशक श्री. मुकेश चंदर को निम्न सूत्रों से अवगत कराया . . .
महासम्मेलन के कारण यदि विधि एवं व्यवस्था बिगड गई, तो उसका पूरा दायित्व प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का होगा ! – श्री. रमेश नाईक, गोवा पूर्व राज्यप्रमुख, शिवसेना
इस अवसर पर श्री. रमेश नाईक ने पुलिस महानिदेशक श्री. मुक्तेश चंदर को इससे अवगत कराया कि, गोवा में इसके पहले रोहिंग्या मुसलमानों के समर्थन में फेरियां निकाली गईं और उस समय भी गोवा के राष्ट्रप्रेमी नागरिकों ने शासन एवं पुलिस प्रशासन को इन फेरियों के कारण गोवा की शांति तथा धार्मिक सद्भाव बिगड सकता है, इससे अवगत कराया था। इस घटना के पश्चात अब तुरंत ही आतंकवाद से संबंधित पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया की ओर से मडगाव में महासम्मेलन होने जा रहा है। जागरूक जनता समय-समय पर शासन और प्रशासन को इन घटनाओं से अवगत करा रही है; परंतु क्या शासन एवं पुलिस प्रशासन इसके प्रति जागरूक है ? इस मडगाव के महासम्मेलन के कारण यदि गोवा में विधि एवं व्यवस्था की स्थिति बिगड जाती है, तो उसका पूरा दायित्व प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का होगा, साथ ही जनता आत्मसंरक्षण हेतु कृति करने पर बाध्य हो सकती है !
महासम्मेलन जैसे कार्यक्रमों के आयोजन के कारण गोमंतकवासियों में असुरक्षितता की भावना ! – श्री. चंद्रकांत (भाई) पंडित, अध्यक्ष, गोमंतक मंदिर एवं धार्मिक संस्था महासंघ
राष्ट्रविघातक रोहिंग्याओं के समर्थन में गोवा में ३ स्थानों पर फेरियां निकाली जाना औार अब आतंकवाद से संबंध रखनेवाली पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया की ओर से गोवा में महासम्मेलन का आयोजन किए जाने जैसी घटनाएं गोवा में पिछले ७० वर्षों में कभी नहीं हुईं ! मैने इसके पहले मेरे जीवन में ऐसी घटनाएं कभी नहीं देखी। इन घटनाओं के कारण गोमंतकवासियों में असुरक्षितता की भावना उत्पन्न हुई है। वास्तविक रूप से गोमंतक शांतिप्रिय प्रदेश है तथा प्रत्येक गोमंतकवासी इसका गर्व से उल्लेख करता है ! शासन एवं पुलिस प्रशासन को शांतिप्रिय गोमंतक में शांति न बिगडे; इसकी ओर ध्यान देना चाहिए !
भारत माता की जय संघटन के श्री. शैलेंद्र वेलिंगकर ने यह प्रश्न उपस्थित किया कि, ‘श्रीराम सेना पर प्रतिबंध लगाने हेतु तत्पर शासन एवं पुलिस प्रशासन आतंकवाद से संबंधित पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया के संदर्भ में इतना तत्पर क्यों नहीं है ?’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात