अब केन्द्र सरकार ने पाकिस्तान में रहनेवाले हिन्दुआें के सुरक्षा के लिए भी ठोस कदम उठाने चाहिए । साथ ही कश्मीर में विस्थापित जीवन जीने वाले कश्मीरी हिन्दुआें को भी कश्मीर में बसाने के लिए प्रयास करने चाहिए, एेसी हिन्दुआें की अपेक्षा है ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
नई देहली : केंद्र सरकार ने ४३१ पाकिस्तानी नागरिकों को भारत में रहने के लिए लॉन्ग टर्म वीजा दिया है। इनमें से ज्यादातर हिंदू हैं। अब ये लोग पैन और आधार कार्ड ले सकते हैं। इतना ही नहीं इन लोगों को भारत में प्रॉपर्टी खरीदने की भी अनुमती होगी। न्यूज एजेंसी ने होम मिनिस्ट्री के एक अफसर के हवाले से यह जानकारी दी है !
भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे वक्त से तनाव चल रहा है। सीजफायर वॉयलेशन और बॉर्डर पर गोलीबारी की घटनाएं बढ़ी हैं। पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ ज्यादती और जुल्म ज्यादा होते हैं। इसीलिए, सरकार इन देशों से आनेवाले हिंदुओं को लॉन्ग टर्म वीजा देने का निर्णय लिया है ।
न्यूज एजेंसी से बातचीत में होम मिनिस्ट्री के एक अधिकारी ने कहा- पिछले महीने हमने ४३१ पाकिस्तानी नागरिकों को लॉन्ग टर्म वीजा दिया है। ये नागरिक पाकिस्तान में माइनोरिटी कम्युनिटी से आते हैं। केंद्र की नई पॉलिसी के अनुसार – पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में रहनेवाले माइनोरिटीज की मदद की जाएगी। जिन लोगों की मदद की जाएगी उनमें हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और क्रिश्चयंस शामिल हैं। इन लोगों को भारत में रहने के लिए लॉन्ग टर्म वीजा दिया जाता है। इसके अलावा ये लोग परिवार के लिए मकान भी खरीद सकते हैं। रोजगार के लिए भी फेसेलिटीज दी जाती हैं। हालांकि, कुछ तय जगहों और कैन्टोनमेंट एरिया (सैन्य इलाके) में वो किसी तरह की प्रॉपर्टी नहीं खरीद सकते !
भारत का लॉन्ग टर्म वीजा पानेवाले इन देशों के माइनोरिटीज कम्युनिटीज के लोग भारत में पैन और आधार के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस भी बनवा सकते हैं। जिस राज्य में ये रहते हैं, उस राज्य में बिना रोक-टोक के कहीं भी जा सकते हैं। इसके अलावा अपने लॉन्ग टर्म वीजा को एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रांसफर करा सकते हैं। जिन पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा दिया गया है वो बैंक अकाउंट भी खोल सकते हैं लेकिन इसके लिए पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मंजूरी लेनी होगी। पाकिस्तान के १८०० अहमदिया कम्युनिटी के लोगों को गुरदासपुर में होनेवाले “जलसा सालाना’ प्रोग्राम के लिए सिक्युरिटी क्लियरेंस दिया गया है। ये प्रोग्राम २९ से ३१ दिसंबर तक होगा। पिछले साल किसी पाकिस्तानी को इसके लिए वीजा नहीं दिया गया था। २०१५ में ५ हजार लोगों को वीजा दिया गया था। सितंबर में कुल ६,०२५ वीजा एप्लिकेशंस होम मिनिस्ट्री को मिले। इनमें से ४,०५७ को मंजूर किया गया।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर