जबलपुर – हिन्दू धर्मसेना ने चंगाई सभा की आड़ में रूपए और नौकरी का लालच देकर धर्मान्तरण करने का आरोप लगाया है। धर्मसेना के पदाधिकारियों ने क्राइस्ट चर्च स्कूल परिसर में चल रही प्रार्थना सभा का सामूहिक विरोध करने का निर्णय लेकर बताया कि आज दोपहर बाद कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे।
धर्मसेना के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बताया कि, पुलिस-प्रशासन को पहले ही बता दिया गया था कि मिशनरी के कार्यक्रम में दूर दराज के गरीब आदिवासियों को प्रलोभन देकर शहर लाया जा है। शहर में प्रार्थना सभा की आड़ में भारी संख्या में डॉ पॉल दिनाकरन द्वारा लोगों का धर्म परिवर्तन करने का प्रयास किया जा रहा है। हिंदू धर्म सेना के पदाधिकारियों का कहना कि प्रार्थना में शामिल होने वाले हर व्यक्ति का पूरा रिकार्ड रखा जाए। प्रार्थना सभा में एंट्री के वक्त आधार या वोटर कार्ड से उसकी पहचान मिलाई जाए तो आधे से अधिक हिंदू चंगाई सभा में मिलेंगे। मंडला, डिंडोरी, बालाघाट एवं सिंगरौली क्षेत्र से भारी संख्या में लोगोें को प्रलोभन देकर जबलपुर सभा में शामिल करने के लिए लाया गया है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि गरीब और अशिक्षित लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है,इसके लिए आज दोपहर 3:30 बजे से सिविक सेंंटर स्थित पार्क में चंगाई सभा का विरोध किया जाएगा।
इस घटना से कुछ तथ्य सामने आते है…
आज एेसी कर्इ घटनाएं सामने आ रही है, जिसमें हिन्दुआें को नौकरी, पैसा, बिमार लागों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराना, बच्चों को अच्छी पढार्इ उपलब्ध कराने जैसा लालच दिखाकर हिन्दुआें का धर्मांतरण किया जा रहा है । इसके लिए कुछ मात्रा में जिम्मेदार हम हिन्दू ही है, क्योंकी हमने ही हमारे महान धर्म को समझने का कभी प्रयास ही नही किया। हिन्दू धर्म का पालन करनेवालों को ये लोग ‘पिछडापन’ कहते है आैर हम हिन्दू उनकी यह बात मानते भी है । आैर उनके जैसा मॉडर्न बनने के लिए धर्मांतरण करते है । यह रोकने हेतु हिन्दुआें को धर्मशिक्षा लेना अब अनिवार्य है, यह स्थिती बदलने हेतु हिन्दू राष्ट्र की स्थापना यही एकमात्र उपाय है । यदि यह नहीं हुआ, तो भविष्य में हिन्दूआें का अस्तित्व ही संकट में आ सकता है ।
धर्मांतरण का विरोध करने के लिए आप क्या कर सकते है ?
१. अपने शहर / गांव में यदि कोर्इ मिशनरी संस्था हिन्दुआें को लालच देकर उन्हें धर्म-परिवर्तन करने के लिए कह रही हो, तो उसकी शिकायत तुरंत पुलिस में करें !
२. अपने क्षेत्र में सभी को र्इसार्इयोंद्वारा हो रहे धर्मांतरण के विषय में जागृत करें ।
३. साथ ही कोर्इ भी हिन्दू धर्मांतरण की बलि ना चढें, इसके लिए प्रत्येक हिन्दू धर्मशिक्षा लें । इस विषय में विस्तृत लेख आप यहां पढ सकते है आैर उसे अपने मित्र-परिवार को शेअर भी कर सकते है : https://www.hindujagruti.org/hindi/hindu-issues/conversion
४. हिन्दू जनजागृती समिति की आेर से धर्म परिवर्तन के विषय में जागृति करने हेतु कुछ ग्रंथ प्रकाशित किए गए है । आप स्वयं इन्हें खरीद सकते है तथा अन्यों को भी यह ग्रंथ पढने हेतु बता सकते है ।
यह ग्रंथ खरीदने हेतु आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करे : https://sanatanshop.com/shop/hn/52-anya