न्यूयॉर्क में हैलोविन के दिन ट्रक से कुचलकर आठ लोगों की हत्या करने वाले व्यक्ति को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अपना ‘‘लड़ाका’’ बताया है । अमेरिका की एक निगरानी संस्था के अनुसार, IS ने ये बात कबूल ली है ।
एसआईटीई खुफिया समूह के अनुसार, समूह के साप्ताहिक समाचारपत्र ‘अल-नाबा’ के ताजा अंक में एक लेख में कहा गया है कि ‘‘इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों में से एक ने न्यूयॉर्क शहर की सड़क पर कई धर्मयोद्धाओं पर हमला किया ।’’
उज्बेकिस्तान आव्रजक सैफुल्लू सेइपोव (२९) पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है । उसने मैनहट्टन में साइकिल ट्रैक पर करीब एक किलोमीटर दूरी तक ट्रक घुसा दिया जिससे कुचलकर आठ लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गए ।
जांच एजेंसी की ओर से दायर आरोपपत्र में यह दावा किया गया है कि सेइपोव ने आईएस से प्रेरित होकर यह हमला करने की बात स्वीकार की है, इतना ही नहीं वह इस घटना को अंजाम देकर काफी खुश है ।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हमले के बाद ट्वीट किया था कि, न्यूयॉर्क हमले का आतंकवादी खुश था, क्योंकि उसने अस्पताल में अपने कमरे में आईएसआईएस का झंडा लगाने की मांग की है । न्यूजर्सी का रहने वाला सेईपोव आईएसआईएस से प्रेरित था ।
१ नवंबर २०१७
अमेरिका : न्यूयॉर्क में ‘अल्लाहू अकबर’ चिल्लाते हुए ट्रक सवार ‘आतंकी’ ने ८ लोगों को कुचला
अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक पिक-अप ट्रक लेकर एक जिहादी ने सड़कों पर लोगों को कुचलना शुरू कर दिया। मैनहटन इलाके में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मेमोरियल के निकट व्यस्त साइकिल पथ पर हुई घटना में कम से कम आठ लोग मारे गए और ११ अन्य घायल हो गए। ट्रक चला रहा शख्स हाथों में बंदूक लिए चीखते हुए बाहर निकाला, पुलिस ने उसे पेट में गोली मारी, फिर गिरफ्तार कर लिया। बाद में पता चला कि वे बंदूकें नकली थीं। ड्राइवर की पहचान 29 वर्षीय उजबेकिस्तानी नागरिक सेफुल्लो साइपोव के रूप में हुई है। अधिकारियों के अनुसार, ट्रक से कूदने से पहले उसने ‘अल्लाहू अकबर’ कहा।
यह घटना चैम्बर्स के क्षेत्र और वेस्ट स्ट्रीट के अप मार्केट ट्रिबेका में हुई। जहां से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मेमोरियल काफी नजदीक है। इसी क्षेत्र में स्टुवेन्सेंट हाई स्कूल भी स्थित है। न्यूयॉर्क सिटी पुलिस डिपार्टमेंट ने टि्वटर पर सूचना दी है कि फिलहाल सभी सूचनाएं प्रारंभिक हैं। इनकी पुष्टि की कोशिश की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शयों का कहना है कि एक ट्रक सवार ने पहले कई लोगों को टक्कर मारी और फिर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। फायरिंग से पहले उन लोगों ने एक शख्स अपने हाथों में दो बंदूक लिए एक कार से उतरते हुए देखा था।
घटना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमले की निंदा करते हुए ट्वीट किया, ‘न्यूयॉर्क में एक बीमार किस्म के आदमी ने हमला किया, सुरक्षा एजेंसिया इसपर अपनी नजरें बनाए हुए हैं।’ ट्रंप ने एक और ट्वीट कर कहा कि इस्लामिक स्टेट को सिर उठाने नहीं देंगे।
स्त्रोत : जनसत्ता