माघ कृष्ण १० , कलियुग वर्ष ५११४
क्या भारतके निरपेक्ष शासक अमेरिकासे सीख लेंगे ?
न्यूयॉर्क – अमेरिकाके कुछ सांसदोंने प्रसिद्ध भारतीय उत्सव दीपावलीपर डाक टिकट छापनेके विषयमें संसदमें प्रस्ताव रखा है । कांग्रेस महिला सदस्य कैरोलीन बी. मैलोनी एवं ग्रेस मेंग तथा भारतीय अमेरिकन कांग्रेस सदस्य अमी बेराद्वारा यह प्रस्ताव संसदमें प्रस्तुत किया गया है । ( क्या भारतीय संसदके हिंदू सदस्योंने कभी ऐसी मांग की है ? – संपादक )
भारतके समान ही अमेरिकामें भी दीपावली उत्सवके अवसरपर अवकाश होता है । इस प्रस्तावमें अमेरिकाकी डाक सेवा संस्थाद्वारा दीपावलीपर डाक टिकट छापनेकी मांग की गई है । इस संस्थाने इससे पूर्व बडा दिन, क्वांझा, हनुक्का एवं ईदके स्मरणार्थ टिकट छापा है । कैरोलीन मैलोनीने मांग की है कि अमेरिकाकी डाक सेवा संस्था दीपावलीपर डाक टिकट प्रकाशित कर, इस उत्सवका सम्मान करे ।
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात