Menu Close

कर्नाटक : क्रुरकर्मा टिपू सुलतान की जयंति मनानेवाले हिन्दुद्वेषी कांग्रेस के विरोध में हिन्दुत्वनिष्ठों का आंदोलन

कर्नाटक राज्य में पृथक जनपदों में राष्ट्रीय हिन्दु आंदोलन के माध्यम से व्यापक जागृति

बेंगलुरु के आंदोलन में उपस्थित राष्ट्र एवं धर्म प्रेमियों को संबोधित करते हुए श्री. मोहन गौडा

बेंगलुरु : कर्नाटक के कांग्रेस सरकार की ओर से आगामी १० नवम्बर को क्रुरकर्मा टिपू सुलतान की जयंति मनाई जाएगी । सरकार के इस निर्णय के विरोध में राज्य के बेंगलुरु, विजयनगर, कार्रकळ, भटकळ तथा कुमठा में हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों द्वारा राष्ट्रीय हिन्दु आंदोलन का आयोजन किया गया ।

विजयपुर : यहां १ नवम्बर को आंदोलन किया गया । उस में पृथक संगठनों के प्रतिनिधी सम्मिलित हुए थे । उस समय हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. संतोष बी. ने कहां कि, ‘हिन्दुओं के मंदिर उद्ध्वस्त कर अनेक हिन्दु महिलाओं पर अत्याचार करनेवाले टिपू सुलतान की जयंति मनाने का सरकार का यह निर्णय अर्थात् हिन्दुओं के साथ किया गया द्रोह है । कन्नड विरोधी होनेवाले टिपू ने कन्नड भाषा को ठुकराकर पर्शियन भाषा को शासकीय भाषा कर कन्नड भाषा का अनादर किया था । उसने लगभग ८ सहस्त्रों से अधिक मिंदरों को तोडकर वहां मस्जिदों का निर्माण कार्य किया था।’ आगे उन्होंने यह बताया कि, ‘जेवर्गी के आंदोल गांव के श्रीराम सेना के राज्य गौरवाध्यक्ष श्री. सिद्दलींग स्वामी को बंदी बनाना कांग्रेस सरकार का परम कोटी का हिन्दुद्वेष स्पष्ट करता है ।’

श्रीराम सेना के श्री. नीलकंठ कंदगल्ल ने कहां कि, ‘टिपू सुलतान स्वतंत्रता हेतु लडनेवाला नहीं था, अपितु वह हिन्दुद्वेषी तथा कन्नडविरोधी था ।
अल्पसंख्यंकों के लांगुलचालन के लिए टिपू सुलतान की जयंति मनाने का सरकार का यह निर्णय अनुचित है ।’

आंदोलन के लिए छत्रपति शिवाजी फाउंडेशन के श्री. किरण काळे, श्रीराम सेना के श्री. आनंद कुलकर्णी, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. बसवराज पाटिल, श्री. मल्लिकार्जुन, बमरेड्डी, विश्व हिन्दु परिषद के श्री. समीर चिप्पलकट्टी, श्री. संतोष विश्वकर्मा, श्री. संतोष बेनुर, श्रीनिवास भंडारी, श्री. बसवराज हिरेमठ, धर्मसेना के श्री. शिवु कंबार तथा श्री. संतोष अंबिगेर उपस्थित थे ।

बेंगलुरु : २ नवम्बर को बेंगलुरु शहर के विजयनगर क्षेत्र में इसी प्रकार का आंदोलन किया गया । उस समय हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. मोहन गौडा, श्री. नवीन गौडा, श्रीराम सेना के श्री. सुभाष, विजय विवेक प्रतिष्ठान की श्रीमती शकीला शेट्टी, रणरागिणी शाखा की कु. भव्या गौडा के साथ अनेक राष्ट्र एवं धर्म प्रेमी उपस्थित थे । उस समय श्री. मोहन गौडा ने टिपू सुलतान ने हिन्दुओं पर जो अत्याचार किए, उसकी विस्तृत जानकारी दी ।

कार्रकळ : यहां के बस स्टॅण्ड के निकट १ नवम्बर को आंदोलन आयोजित किया गया था । उस समय हिन्दू जनजागृति समिति के उडुपी के समन्वयक श्री. विजयकुमार, श्री. रमेश पेलाथुर, श्रीराम सेना के संचालक श्री. अविनाश, अजित कुमार तथा बजरंग दल के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे । आंदोलन के पश्चात् यहां के तहसीलदारों को राज्यपालों को देने के लिए निवेदन प्रस्तुत किया गया ।

भटकळ : २ नवम्बर को यहां संपन्न हुए आंदोलन के पश्चात् सहाय्यक आयुक्तों को निवेदन प्रस्तुत किया जाएगा । कन्नड संघ के अध्यक्ष श्री. पांडुरंग नाईक, श्री. श्रीकांत नाईक, व्यंकटेश मोगर, भाजपा के श्री. सुरेश नाईक, विश्व हिन्दु परिषद के श्री. सुधाकर महाले, श्रीराम सेना के श्री. जयंत नाईक तथा अन्य धर्माभिमानी उपस्थित थे ।

कुमठा : यहां २ नवम्बर को संपन्न हुए आंदोलन में विश्व हिन्दु परिषद के जनपदाध्यक्ष श्री. महेश नाईक, हिन्दु जागर वेदिका के जनपदाध्यक्ष श्री. भास्कर नाईक, भाजपा के तहसील अध्यक्ष सर्वश्री हेमंत गांवकर, अरुण नायक, रघु शेट, नरेंद्र आचारी, प्रशांत शेट्टी इत्यादि धर्माभिमानी उपस्थित थे ।

इस आंदोलन का सीधा प्रक्षेपण हिन्दू जनजागृति समिति के उत्तर कन्नड जनपद के फेसबुक पन्ने पर किया गया । उसी समय तहसीलदारों को निवेदन भी प्रस्तुत किया गया ।

संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *