Menu Close

असुरक्षित मंदिर : डेढ सौ साल पुराने जैन मंदिर से ६ ऐतिहासिक मूर्तियों की चोरी

भारत में असुसक्षित मंदिर !

हरि‍याणा में महेंद्रगढ जिले के नारनौल के प्रेस गली (आजाद चौक) स्थित ऐतिहासिक भगवान महावीर जैन मंदिर में शनिवार देर रात चोरों ने धावा बोला । चोर वहां से डेढ़ सौ साल पुरानी ६ मूर्तियों के साथ-साथ एक किलो से अधिक की चांदी के छत्र, डेढ़ लाख रुपए नकद भी ले उड़े ।

जैन मंदिर के प्रधान मोती चौधरी के अनुसार मंदिर में चोरी तड़के ४ बजे से पहले की गई । सुबह मंदिर आने पर चोरी का पता चला । उन्‍होंने बताया कि यह मंदिर डेढ़ सौ साल से भी अधिक पुराना है । जो मूर्तियां चोरी गई हैं, वे सैकड़ों साल पुरानी थीं । इन मूर्तियों में भगवान महावीर की अष्‍टधातु की मूर्ति के साथ ही भगवान चंदा प्रभु, शांतिनाथजी, पार्श्‍वनाथजी, पंचमेरू और भगवान सिद्धनाथजी की मूर्तियां शामिल हैं ।

मोती चौधरी का आरोप है कि, १०० नंबर पर पुलिस को डायल करते रहे, परंतु किसी ने फोन नहीं उठाया । आखिर नारनौल पुलिस थाने जाकर पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिस पर पुलिस कर्मचारियों ने चोरी की रिपोर्ट लिखकर कार्रवाई शुरू की है ।

गौरतलब है कि, इस प्राचीन जैन मंदिर से नारनौल के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के जैन धर्मावलंबियों की भी आस्था जुड़ी हुई है । इस मंदिर को और भव्य बनाने के लिए पिछले २ वर्षों से लगातार यहां कार्य भी चल रहा है ।

यह वार्ता पढकर कुछ सूत्र ध्यान में आते है, जैसे कि . . .

१. देश में मंदिरो में चोरी आम बात हो गर्इ है । आए दिन मंदिरो में चोरी हो रही है । परंतु यह रोकने के लिए पुलिस तथा प्रशासन असफल हो रहे है ।

२. आज तक हमने कभी किसी मस्जिद या चर्च में चारी होनी की घटना सुनी है ? नही ना ? क्योंकि वह लोग संगठित है । यदि उनके आस्था पर कुछ आघात होता है तो वह आपसी विवाद छोड केवल अपने आस्था के लिए इकत्रित होते है ।

३. आज हम केवल मै आैर मेरा घर यहां तक ही सिमित है । इसलिए आज हमारे मंदिर संकट में है । हम सभी ने संगठित होकर अपने मंदिरों की रक्षा करना आवश्यक है ।

४. जैन मंदिर के प्रधान मोती चौधरी के अनुसार, उन्होने मदत के लिए १०० पर फोन किया परंतु फोन उठाया नही गया । पुलिस ने १०० नंबर इसलिए जारी किया है की अगर कोर्इ संकट में हो तो इस नंबर पर फोन करके वह सहायता पा सके । परंतु कर्इ बार एेसे होता है कि, १०० नंबर पर फोन करने पर कोर्इ फोन नही उठाता या फिर कोर्इ मदत नही मिलती । एेसे में लोगों का पुलिस पर कैसे विश्वास रहेगा ?

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *