नई देहली : संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर विवादों और बयानों का दौर जारी है । केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने इस फिल्म के जरिए बॉलिवुड निर्माताओं को चेतावनी दी है ।
गिरिराज सिंह ने रविवार को कहा, ‘वे हिन्दू गुरुओं, देवी-देवताओं और योद्धाओं पर फिल्में बनाते हैं । हम इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकते ।’ गिरिराज ने कहा, ‘क्या संजय भंसाली या किसी भी दूसरे निर्माताओं में हिम्मत है कि, वे किसी और धर्म को लेकर फिल्में बनाएं या उन पर कोई टिप्पणी करें ।’
गौरतलब है कि, गिरिराज सिंह फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर पहले भी बयान दे चुके हैं । तब उन्होंने कहा था कि, चित्तौड की रानी पद्मावती हिन्दू थीं, इसलिए उनके किरदार के साथ छेडछाड की जा रही है । उन्होने आरोप लगाया था कि, फिल्म निर्माताओं को हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर फिल्में बनाना आसान लगता है । उन्होंने चुनौती दी थी कि, अगर फिल्म निर्माताओं में हिम्मत है तो पैगंबर मोहम्मद पर फिल्म बनाकर दिखाएं ।