Menu Close

अलकायदा की मदद करने वाले भारतीय इंजीनियर को अमेरिका में २७ साल की जेल

  • देश-विदेश में जिहादीयों की मदत कर भारत का नाम खराब करनेवाले जिहादी !

  • अमेरिका में आतंकवादी गतिविधीयो में लिप्त पाए जानेपर तुरंत सजा होती है, भारत ने अमेरिका का आदर्श लेना चाहिए ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति

वॉशिंगटन : अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा की मदद करने के आरोप में भारतीय इंजीनियर को २७ साल की कैद हो गई है । आरोपी फंडिंग के जरिए आतंकियों को मदद पहुंचाता था । इंजीनियर पर अपने केस की सुनवाई कर रहे फेडरल जज की हत्या की साजिश रचने का भी आरोप है ।

३९ साल के याहया फारुख मोहम्मद को आतंकियों को साजो-सामान और दूसरी मदद पहुंचाने, इन बातों को गुप्त रखने और हिंसा का समर्थन करने का दोषी पाया गया है । मोहम्मद को इस मामले सिंतबर २०१५ में गिसफ्तार किया गया था । इस मामले में उसके एक भाई और दो अन्य लोगों को भी गिसफ्तार किया गया था । इन्होंने अमेरिकी नागरिक और यमन में अलकायदा के लीडर अनवर एल अवलकी को २२,००० डॉलर की रकम भेजी थी ।

न्याय विभाग के अनुसार, मोहम्मद ने २०१५ में गिसफ्तार के बाद मामले की सुनवाई कर रहे वाले जज को भी जान से मरवाने की कोशिश की थी ।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *