भारत में बढती असहिष्णुता का उदाहरण ! महिलाआेंपर अत्याचार के लिए रस्तेपर उतरनेवाले तथाकथित महिला संगठन इस युवती के लिए रस्तेपर क्यो नहीं उतरती ? – सम्पादक, हिन्दूजागृति
योग सिखाने को लेकर धमकी मिलने के बाद चर्चा में आईं रांची की मुस्लिम महिला योग शिक्षिका राफिया नाज एकबार फिर से कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई हैं। इस बार उन्हें कॉलेज कैंपस के अंदर कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है। राफिया ने डोरंडा थाने में अपनी हत्या किए जाने की आशंका जाहिर करते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
गौरतलब है कि राफिया के योग प्रशिक्षण पर सवाल उठाते हुए कट्टरपंथियों ने राफिया को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी थी। धमकी मिलने के बाद प्रशासन ने उन्हें अंगरक्षक मुहैया कराए थे। राफिया PG की स्टूडेंट हैं और मारवाड़ी कॉलेज छात्रसंघ की महासचिव भी हैं।
शहर छोड़ने की चेतवानी
बीते दिनों वह परीक्षा फॉर्म भरने मारवाड़ी कॉलेज के बॉयज विभाग में गई थीं। उस दौरान कुछ धर्मांधों ने वहां का माहौल बिगाडने की कोशिश की। उनके अंगरक्षकों पर भी सवाल उठाए गए और जान से मारने की धमकी दी गई।
इतना ही नहीं, जब वह घर पहुंचीं तो वहां भी लोगों ने पहुंचकर इलाका छोड़ने और घर में रहने लायक नहीं छोडने की धमकियां दीं। इस घटना के बाद पूरा परिवार डरा हुआ महसूस कर रहा है। वहीं राफिया के पिता की तबीयत बिगड गई है।
साजिश के तहत किया जा रहा परेशान
योग शिक्षिका राफिया का कहना है कि, उन्हें साजिश के तहत परेशान किया जा रहा है। राफिया ने बताया कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी धर्म के नाम पर कमेंट किए जा रहे हैं। उन्हें फोन पर भी धमकियां दी जा रही हैं। राफिया ने पुलिस को धमकी भरे फोन कॉल की रिकॉर्डिंग भी सौंपी है। फिलहाल पुलिस पुरे मामले की तहकीकात में जुटी है।
बताते चलें कि योग शिक्षिका राफिया नाज रांची के डोरंडा की रहने वाली हैं और वह अनाथ बच्चों तथा युवाओं को योग सिखाती हैं। इससे पहले राफिया को धमकी देने और घर पर पत्थर फेंकने का मामला सामने आया था। राफिया को महज इसलिए प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है कि वह योग सिखाती हैं।
स्त्रोत : आज तक
१० नवंबर २०१७
झारखंड: योग सिखाने वाली मुस्लिम युवती को जान से मारने की धमकी और फतवा
भारत में बढती असहिष्णुता का उदाहरण ! महिलाआेंपर अत्याचार के लिए रस्तेपर उतरनेवाले तथाकथित महिला संगठन इस युवती के लिए रस्तेपर क्यो नहीं उतरती ? – सम्पादक, हिन्दूजागृति
योग गुरु बाबा रामदेव के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद चर्चा में आईं योग शिक्षिका राफिया नाज के विरोध में फ़तवा जारी किया गया है । झारखण्ड में रहने वाली नाजिया को जान से मारने की धमकी भी मिली है । नाजिया को मिली धमकी को देखते हुए राज्य की भाजपा सरकार ने उन्हें दो अंगरक्षक प्रदान किए हैं ।
राफिया राज्य की राजधानी रांची में एमकॉम की पढ़ाई करती हैं । राफिया को योगाभ्यास जारी रखने पर बुरा नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी मिली है ।
राफिया को झारखंड पुलिस ने एक महिला और एक पुलिस अंगरक्षक प्रदान किए हैं । राफिया को मिल रही धमकियों से उसके माता-पिता डरे हुए हैं परंतु वो खुद भयभीत नहीं है । राफिया ने पत्रकारों से कहा कि वो इन धमकियों से डरेंगी नहीं और आजीवन योग करती रहेंगी ।