फिल्म पद्मावती को लेकर भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यन स्वामी ने मामले में अंतरराष्ट्रीय साजिश होने का अंदेशा जताया है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में स्वामी ने कहा कि, आजकल कई फिल्में आ रही हैं और इनमें काफी पैसा खर्च होता है। दुबई के लोग चाहते हैं कि सिनेमा में मुसलमान राजाओं को हीरो की तरह पेश किया जाए और हिंदू महिलाओं को एेसा दिखाया जाए कि वह उनसे रिश्ता बनाने के लिए तैयार थीं। उन्होंने पद्मावती के निर्माताओं पर सवाल दागते हुए कहा कि, हिंदू महिलाओं को बदनाम करने के लिए दुबई से पैसा आ रहा है। स्वामी ने कहा कि पहले फिल्म जोधा-अकबर बनी, उसमें भी एेसा ही दिखाया गया था। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए भाजपा नेता ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान इन लोगों को बढ़ावा मिला है।
उन्होंने कहा कि निर्देशक संजय लीला भंसाली के फाइनेंसर से एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) को पूछताछ करनी चाहिए। वहीं भाजपा नेता और भारतीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के सदस्य अर्जुन गुप्ता ने कहा है कि, उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर संजय लीला भंसाली पर राजद्रोह का मुकदमा चलाने की अपील की है। अर्जुन गुप्ता ने आरोप लगाया है कि भंसाली ने इतिहास को तोड़ मरोड़ को पेश किया है जिससे राष्ट्रीय भावनाएं आहत हुई हैं।
स्त्रोत : जनसत्ता