संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावती को लेकर सेंसर बोर्ड के एक सदस्य ने बयान दिया है । भाजपा नेता और भारतीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के सदस्य अर्जुन गुप्ता ने कहा है कि, उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर संजय लीला भंसाली पर राजद्रोह का मुकदमा चलाने की अपील की है । अर्जुन गुप्ता ने आरोप लगाया है कि, भंसाली ने इतिहास को तोड़ मरोड़ को पेश किया है जिससे राष्ट्रीय भावनाएं आहत हुई हैं ।
फिल्म पर आपत्ति जताने वालों में भाजपा विधायक और जयपुर राजघराने से ताल्लुक रखने वाली दिया कुमारी भी हैं । दिया कुमारी ने मांग की है कि, फिल्म को रिलीज करने से पहले उस पर आपत्ति करने वाले समहूों को दिखायी जानी चाहिए । राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि, राज्य सरकार एक कमेटी बना सकती है जो फिल्म की समीक्षा करेगी । इस कमेटी में इतिहासकारों को शामिल किया जा सकता है । पद्मावती एक दिंसबर को पूरे देश में रिलीज होने वाली है । केंद्रीय उमा भारती ने भी एक खुला खत लिखकर पद्मावती की आलोचना की है । उमा भारती ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर तंज करते हुए कहा कि, इसका ये मतलब नहीं होता कि, कोई बहन को पत्नी और पत्नी को बहन बोले । वहीं भाजपा सांसद चिंतामणि मालवीय ने कहा कि, फिल्मी दुनिया में “रोज शौहर बदलने वालों के लिए जौहर की कल्पना मुश्किल है ।”
स्त्रोत : जनसत्ता