माघ कृष्ण ११ , कलियुग वर्ष ५११४
डॉ. सुब्रह्मण्यम् स्वामीसे हिंदू जनजागृति समितिके कार्यकर्ताओंने की भेट
बाई ओरसे श्रीमती क्षिप्रा, श्री. संजीव कुमार, डॉ. सुब्रह्मण्यम् स्वामी एवं श्री. पतंजली रामब्रिच |
नई देहली, ५ फरवरी – हिंदू जनजागृति समितिके कार्यकर्ता श्री. संजीव कुमार, कु. आनंदिता कुमार, श्रीमती क्षिप्रा तथा अमेरिकाके हिंदूनिष्ठ श्री. पतंजली रामब्रिचने जनता पक्षके राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुब्रह्मण्यम् स्वामीके निवासस्थानपर उनकी सदिच्छा भेट ली । इस अवसरपर डॉ. स्वामीने समितिके कार्यकी प्रशंसामें कहा कि आप अच्छा कार्य कर रहे हैं । मैं आपके साथ हूं ।
कार्यकर्ताओंद्वारा डॉ. स्वामीको मध्यप्रदेशके धारमें स्थित श्री सरस्वतीदेवीके मंदिरके (भोजशालाके) परिसरमें हुए इस्लामी अतिक्रमणके विषयमें जानकारी दी गई । इसपर डॉ. स्वामीने कहा कि मैं स्वयं धारके भोजशालामें जाकर आया हूं । मैंने इस मंदिरका अध्ययन किया है । मंदिरका कभी भी अन्य वास्तूमें परिवर्तन नहीं कर सकते । वहां देवी-देवताओंकी प्राणप्रतिष्ठा की होती है । इसलिए वहां देवी-देवता रहते हैं । इसके विपरीत मस्जिद एवं चर्चमें कोई प्राणप्रतिष्ठा नहीं होती । वह मात्र एक स्थान होता है ।
उसका अन्य वास्तूमें परिवर्तन हो सकता है । विदेशमें जिन चर्चोंमें कोई नहीं जाता, वे चर्च अन्य संप्रदायोंद्वारा क्रय किए जाते हैं एवं उनका उपयोग भवनके रुपमें किया जाता है । मार्च महिनेमें मैं धारमें जानेवाला हूं । लंदनके वस्तूसंग्रहालयमें स्थित धारकी श्री सरस्वतीदेवीकी मूर्ति लाने हेतु मैं सिद्ध हूं; परंतु भारत सरकार बाधा ला रही है । ( ऐसे हिंदूद्रोही राजनेता हिंदुओंको क्रांति करनेको विवश कर रहे हैं ! – संपादक )
क्षणिका
हिंदू राष्ट्र आएगा ही ! – डॉ. स्वामी
डॉ. स्वामीने जानकारी दी कि, कांग्रेस सरकार सनातन संस्थापर प्रतिबंध लगाने हेतु उत्सुक हो गई है । उन्होंने कहा कि वर्तमानके शासक राष्ट्रभक्त हिंदुओंके पीछे पडे हैं । इन शासकोंसे अन्य अपेक्षा भी नहीं कर सकते । आप चिंता न करें । हिंदू राष्ट्र आएगा ही । उसकी पूरी सिद्धता हो गई है ।
राष्ट्र एवं धर्मके लिए कार्य करते समय लालचसे दूर रहें !
डॉ. स्वामीने कहा कि यदि हमें राष्ट्र एवं धर्मके लिए कुछ महत्वपूर्ण कार्य करना है, तो हमें संन्यासी समान जीवन बिताना पडेगा तथा सभी प्रकारके लालचसे दूर रहना होगा ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात