तिरुवनंतपुरम : केरल की एक २५ वर्षीय महिला ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करके दावा किया है कि, उसका जबरन इस्लाम में धर्मांतरण कराया गया और उसे सीरिया में आईएसआईएस शामिल कराने का प्रयास किया गया । सीरिया में उसे ‘सेक्स स्लेव’ के रूप में उपयोग किया जाना था । याचिका में कहा गया गया है कि, याचिकाकर्ता जबरन धर्मांतरण, फर्जी शादी और यौन दासता के प्रयास की पीड़िता है ।
अपनी याचिका में महिला ने कहा कि, उसका मुहम्मद रियाज से आधार कार्ड देखकर विवाह हुआ था । रियाज ने फर्जी आधार कार्ड बनाया था । बाद में उसका विडियो बना लिया गया और न्यूड फोटो के साथ उसे धमकाया गया । उसे सऊदी अरब ले जाया गया और रैडिकलाइज करने के लिए जाकिर नाइक के विडियो दिखाए गए । उसने कहा, ‘रियाज की सीरिया जाने की योजना थी और उसने मुझसे कहा कि, कुछ दिन के अंदर वे सीरिया जाएंगे । उसकी मुझे आईएसआईएस के आतंकियों को बेचने की योजना थी ।
बता दें, लड़की किसी तरह से इंटरनेट के जरिये अपने परिवार वालों से संपर्क कर पाई और उन्होंने उसे बचाया । चार अक्टूबर को लड़की फरार होने में कामयाब हो गई और वापस अहमदाबाद आ गई ।
लव जिहाद के चंगुल से बचने के लिए हिन्दू युवतीयों ने धर्मशिक्षा लेकर स्वयंमें धर्म के प्रति स्वाभिमान उत्पन्न करे तथा लव-जिहाद के विषय में समाज में जागृती करें । हिन्दू जनजागृति समितीद्वारा लव-जिहाद के विषयमें जानकारी उपलब्ध है । इसे अवश्य पढें एवं अपने मित्र-परिवार को भी शेअर करें : https://www.hindujagruti.org/hindi/hindu-issues/love-jihad
हिन्दू जनजागृती समिति की आेर से धर्म परिवर्तन तथा लव जिहाद के विषय में जागृति करने हेतु कुछ ग्रंथ प्रकाशित किए गए है । आप स्वयं इन्हें खरीद सकते है तथा अन्यों को भी यह ग्रंथ पढने हेतु बता सकते है ।
यह ग्रंथ खरीदने हेतु आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करे : https://sanatanshop.com/shop/hn/52-anya