निळे (जनपद कोल्हापुर) की हिन्दू धर्मजागृति सभा में हिन्दुआें का स्वयंस्फूर्त अंतर्भाव
निळे (जनपद कोल्हापुर, महाराष्ट्र) – हिन्दू धर्म में बडा सामर्थ्य है। आनेवाले आपात्काल में उपाधि अथवा पैसा नहीं, अपितु केवल धर्मबल ही हमारी रक्षा करेगा ।’ शायर संगठन के अध्यक्ष तथा संगठक श्री. दगडू पाटिल ने ऐसा प्रतिपादित किया । यहां के श्री जोतिबा मंदिर में आयोजित हिन्दू धर्मजागृति सभा में वे ऐसा बोल रहे थे । इस अवसरपर व्यासपीठपर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. किरण दुसे उपस्थित थे । सभा का प्रारंभ शंखनाद से किया गया । तत्पश्चात ग्रामदेवता श्री जोतिबा का पूजन मंदिर के मानकरी तथा पूर्व सरपंच श्री. तानाजी पाटिल के हस्तों किया गया । इस अवसरपर सरपंच श्री. संजय पाटिल, ग्रामवासी सर्वश्री किसन कुंभार एवं वसंत कुंभार उपस्थित थे । श्री. प्रसाद कुलकर्णी ने सभा का सूत्रसंचालन किया । धर्मप्रेमी तथा व्यावसायिक श्री. अशोक कुंभार में सभा में अपना मनोगत व्यक्त करते हुए सभी को हिन्दू धर्म के अनुसार आचरण करने का आह्वान किया ।
धर्महानि को रोकना ही साधना ! – किरण दुसे
पुरुषों को मस्तकपर तिलक लगाने से शिवतत्त्व का, तो महिलाआें को कुंकुम लगाने से वातावरण में व्याप्त श्री दुर्गादेवी के तत्त्व का लाभ मिलता है । जन्मदिन मनाना, देवालय में दर्शन करना, नमस्कार की योग्य पद्धति को समझकर नमस्कार करना आदि धार्मिक कृत्य उनका शास्त्र समझकर करने से उनसे अधिक लाभ मिलता है । धर्मपर हो रहे आघात, उदा. लव जिहाद, गोहत्या, हिन्दुआें के देवताआें का अनादर के विषय में उद्बोधन कर धर्महानि को रोकना साधना है ।
निळे गांव में पिछले २ मासों से धर्मशिक्षावर्ग चल रहा है । इस धर्मशिक्षावर्ग में आनेवाले धर्मप्रेमियों ने स्वयंस्फूर्ति के साथ इस धर्मजागृति सभा का आयोजन किया था । सभा को सफल बनाने हेतु सरपंच श्री. संजय पाटिल, धर्मप्रेमी सर्वश्री दिलीप कुंभार, आशीष कोळवणकर, जितेंद्र पंडित, विजय मोरबाळे, देसाई, अजय पाटिल, कुमार लाड एवं अशोक कुंभार ने विशेष प्रयास किए ।
विशेष
ग्रामवासियों को सभा का निमंत्रण देने हेतु सरपंच श्री. संजय पाटिल ने गांव में ढिंढोरा पीटने के माध्यम से निमंत्रण देने के लिए कहा । उसके अनुसार ग्रामपंचायत क्षेत्र में ढिंढोरा पीटकर सभी को सभा का निमंत्रण दिया गया ।