फिलीपींस में ३१ वें आसियान शिखर सम्मेलन में ओपनिंग सेरेमनी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने स्टेज पर कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर भारतीय को गर्व होगा । दरअसल सेरेमनी में कुछ कलाकारों द्वारा रामायण की प्रस्तुति दी गई, जिसे देखने के बाद प्रधानमंत्री मोदी को काफी खुशी हुई और उन्होंने ट्विटर के माध्यम से अपनी खुशी बाकी लोगों से साझा की ।
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम की कुछ भव्य तस्वीरें ट्वीट करते हुए कहा, ‘आपको ये जानकर काफी खुशी होगी कि, आसियान की ओपनिंग सेरेमनी में म्यूजिकल रामा हरी द्वारा रामायण के कुछ अंश की प्रस्तुति दी गई । रामा हरी में रामायण के बहुत से हिस्सों को काफी खूबसूरती से दर्शाया गया । यह हमारे गहरे ऐतिहासिक संबंधों को दर्शाता है ।’ मोदी ने रामा हरी मेंबर्स की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘आसियान देशों में रामायण काफी लोकप्रिय है । रामा हरी के सदस्यों द्वारा रामायण को काफी आश्चर्यजनक और खूबसूरत तरीके से पेश किया गया ।’
फिलीपींस में रामायण को ‘महारादिया लावना’ कहा जाता है, जिसका मतलब है ‘राजा रावण’ । मनिला टुडे के मुताबिक रामा हरी की एक मंडली ने महारादिया लावना के आधार पर ही म्यूजिकल रामायण पेश किया । इस कार्यक्रम में सभी आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल थे । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भी यहां उपस्थित थे । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने भी इस सेरेमनी की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘हमारे महाकाव्य से प्रेरित होकर बैले कंपनी रामा हरी ने म्यूजिकल रामायण की प्रस्तुति दी ।’
बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रविवार को फिलीपींस पहुंचे थे । दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों के संघ (आसियान) का ३१ वां शिखर सम्मेलन और इससे संबंधित बैठकें सोमवार से शुरू हो गईं । आसियान के १० सदस्य देश और वार्ताकार सुरक्षा, सहयोग और क्षेत्रीय एकीकरण पर चर्चा करेंगे ।
You would be happy to know that the @ASEAN opening ceremony included excerpts from the musical Rama Hari, based on the Ramayana. Various parts of the Ramayana were beautifully highlighted in the Rama Hari. This shows our deep historical bonds and shared heritage. pic.twitter.com/hLNQnSmmAs
— Narendra Modi (@narendramodi) November 13, 2017
संदर्भ : जनसत्ता