Menu Close

राष्ट्र एवं धर्मकी रक्षा हेतु हिंदुओंको संगठित होना चाहिए – हिंदू जनजागृति समितिका आवाहन

माघ कृष्ण ११ , कलियुग वर्ष ५११४

उपस्थितोंको मार्गदर्शन करते हुए<br /> श्री. चेतन जनार्दन और मंचपर उपस्थित अन्य मान्यवर ” title=”उपस्थितोंको मार्गदर्शन करते हुए<br /> श्री. चेतन जनार्दन और मंचपर उपस्थित अन्य मान्यवर ” /><br />
<br />उपस्थितोंको मार्गदर्शन करते हुए<br /> श्री. चेतन जनार्दन और मंचपर उपस्थित अन्य मान्यवर
</div>
<p>  </div>
<div align=

निजामाबाद (आंध्रप्रदेश)में भाजपद्वारा स्वामी विवेकानंद जयंति समारोह संपन्न

भाग्यनगर – हिंदुओंको हिंदूके रूपमें जीवित रहना हो, तो राष्ट्र एवं धर्मके लिए समय  देना पडेगा । हिंदुओंको संगठित होना चाहिए, अन्यथा हिंदुओंका अस्तित्व ही नष्ट हो जाएगा, ऐसे उद्गार हिंदू जनजागृति समितिके आंध्रप्रदेश राज्य प्रवक्ता श्री. चेतन जनार्दनने निकाले । आंध्रप्रदेशके निजामाबाद जनपदके नाविपेटमें भाजपद्वारा स्वामी विवेकानंदके १५० वी जयंती निमित्त आयोजित एक कार्यक्रममें वे प्रमुख वक्ताके रूपमें बोल रहे थे । श्री. चेतन जनार्दनने हिंदू राष्ट्रकी स्थापनाका महत्त्व विशद किया । साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, हिंदुओंको साधना कर ईश्वरकी कृपा संपादन करनी चाहिए । प्रत्येक व्यक्तिको अहंभाव दूर कर राष्ट्र एवं धर्मकी रक्षाके लिए एकत्रित आना चाहिए । इस अवसरपर भाजपा विधायक येंदाला लक्ष्मीनारायण, स्वामी मुंगी रामुलू महाराज और विभागीय शिक्षणाधिकारी मंचपर उपस्थित थे । इस कार्यक्रमको ५०० धर्माभिमानी उपस्थित थे ।

कार्यक्रम स्थलपर सनातनद्वारा ग्रंथ प्रदर्शनीका आयोजन किया गया था । कार्यक्रममें युवकोंका सहभाग अच्छा था । युवकोंने बताया कि, समितिके कंधेको कंधा मिलाकर कार्य करनेकी हमारी सिद्धता हैं ।

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *