नई देहली : पाकिस्तान में आमतौर पर आतंकी घटनाएं देखने और सुनने को मिलती रहती है । वहां आम आदमी तो दूर वीवीआईपी की जान पर भी हमेशा खतरा बना रहता है । हालात ये हो गए हैं कि, अब वहां के मंत्री भी अपनी सुरक्षा के लिए गार्ड के रूप में किसी गैर मुस्लिम की मांग कर रहे हैं ।
पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के कानून मंत्री राणा सनाउल्लाह ने खुद की सुरक्षा के लिए गैर मुस्लिम गार्ड्स की तैनाती की मांग की है । हाल ही में सनाउल्लाह को मुस्लिम चरमपंथियों से धमकी मिली थी । इस धमकी के बाद सनाउल्लाह का अपनी सुरक्षा में लगे मुस्लिम सुरक्षागार्डों पर से ही भरोसा उठ गया है । जिसके बाद सनाउल्लाह ने अपनी सुरक्षा के लिए गैर मुस्लिम गार्ड्स की तैनाती की मांग के बाद उनकी जानकारी भी मांगी है ।
सूत्रों का कहना है कि, सनाउल्लाह इससे संतुष्ट नहीं हैं और उन्होंने पहले ही निजी सुरक्षा गार्ड्स को हायर किया है । सनाउल्लाह ने पुलिस चीफ से पंजाब प्रांत के ऐसे सुरक्षा अधिकारियों की लिस्ट भी मांगी है जो मुस्लिम धर्म छोड़कर किसी और धर्म जैसे, हिन्दू, ईसाई या अहमदिया समुदाय के हों ।
स्त्रोत : जागरण