Menu Close

‘स्वराज’ जनरल कामगार सेना के शिविर में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘गुणसंवर्धन’ विषयपर मार्गदर्शन

ईश्‍वरपुर (जनपद सांगली, महाराष्ट्र) : यहां १२ नवंबर को संगठन स्वराज जनरल कामगार सेना की कार्यशाला संपन्न हुई । इस कार्यशाला में संगठन के २० गांवों के अध्यक्षों ने भाग लिया । यह संगठन असंगठित कर्मचारियों हेतु अपने कार्य के अंतर्गत असंगठित कर्मचारियों को शासन से अनुदान प्राप्त करवा देना तथा उसकी जानकारी प्रत्येक कर्मचारीतक पहुंचाने का काम करता है । इस शिविर के माध्यम से संगठन का कार्य एवं शासन की विविध योजनाआें की जानकारी दी गई ।

इस शिविर में हिन्दू जनजागृति समिति को आमंत्रित किया गया था । समिति की ओर से श्री. संतोष देसाई, श्री. भरत जैन, अधिवक्ता श्रीमती भारती जैन उपस्थित थे । श्री. संतोष देसाई ने ‘गुणसंवर्धन’ विषयपर आधारित जानकारी दी । अधिवक्ता श्रीमती भारती जैन ने गुणसंवर्धन हेतु साधना का महत्त्व विशद किया । अंततः संगठन के अध्यक्ष श्री. अमितदादा कदम ने समिति के प्रति आभार व्यक्त समिति कार्यकर्ताआें को सम्मानित किया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *