मुंबई : ५ नवंबर को भांडुप रेलस्थानक के बाहर एवं ८ नवंबर को जोगेश्वरी रेल स्थानक के बाहर राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किए गए थे । इन आंदोलनों के समय लोकजागृति हेतु हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया । सैकडों राष्ट्रप्रेमी एवं धर्मप्रेमी नागरिकों ने अपने हस्ताक्षण कर इन आंदोलनों को अपना समर्थन दिया । १४ नवंबर को मुंबई उपनगर जनपद के जिलाधिकारी श्री. दीपेंद्रसिंह कुशवाह से उनके वांद्रे कार्यालय में भेंट कर उनको राष्ट्र एवं धर्मपर हो रहे आघातों को दूर करने के विषय में निवेदन सौंपा गया । हस्ताक्षर अभियान में नागरिकों द्वारा किए गए हस्ताक्षरों के कागदों को अगली कार्यवाही हेतु श्री. कुशवाह को सौंपा गया । इस अवसरपर सनातन संस्था की साधिका श्रीमती भाविका पटेल एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता डॉ. लक्ष्मण जठार उपस्थित थे ।
निवेदन में की गई मांगें
१. हिन्दुत्वनिष्ठों की हत्याआें के पीछे निहित षडयंत्र की जांच कर अपराधियों के विरुद्ध यथाशीघ्र कठोर कार्यवाही की जाए ।
२. कर्नाटक शासन टीपू सुल्तान का उदात्तिकरण करना बंद करे तथा उसके वास्तविक इतिहास का अध्ययन कर उसकी जयंती मनाने का निर्णय रद्द करे ।
इस अवसरपर श्री. कुशवाह को सनातन पंचांग २०१८ एवं दैनिक सनातन प्रभात का ‘गुणसंवर्धन विशेषांक भेंट किया गया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात