धर्मजागृति सभा के उपलक्ष्य में आयोजित बैठकों में जळगाव के क्षुब्ध हिन्दुआें का दृढनिश्चय !
जळगाव (महाराष्ट्र) : यहां के ग्रामीण क्षेत्र के युवकों ने चलचित्र ‘पद्मावती’ के माध्यम से इतिहास का विकृतिकरण किए जाने से उसके लिए हिन्दी चलचित्र उद्योग को सबक सिखाने हेतु किसी भी प्रकार से लडने का निश्चय व्यक्त किया । यहां १९ नवंबर को आयोजित किए गए हिन्दू धर्मजागृति सभा के प्रसार के उपलक्ष्य में परिसर के ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही बैठकों में हिन्दू समाज चलचित्र पद्मावती में किया जा रहा इतिहास का विकृतीकरण एवं रोहिंग्या मुसलमानों को दी जा रही शरण के विषय में क्षोभ व्यक्त कर रहा है । सभी से यह मांग की जा रही है कि, धर्मजागृति सभा के माध्यम से इसके विरुद्ध आवाज उठाई जाए ।
एरंडोल, भुसावळ, धरणगाव, पारोळा, यावल, चोपडा, सावदा, रावेर, वरणगाव, नसिराबाद, कानळदा, कासोदा जैसे ८६ से भी बडे गांवों में धर्मजागृति सभा का प्रसार किया गया है । कुछ गांवों में धर्माचार का महत्त्व समझ में आनेपर कुछ हिन्दुआें ने भ्रमणभाषपर बोलते समय ‘हैलो’ के स्थानपर ‘जय श्रीराम’ कहने का निश्चय किया है ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात