अब हिन्दू नहीं सहेगा धर्म का अपमान !
अमेरिका : कपडे एवं जूतों की बिक्री करनेवाले यहां के Gear Bunch नामक आस्थापन ने अपने वेबसार्इट पर बिक्री हेतु हिन्दू देवताआें के चित्र छपे हुए लेगिंग्स रखे हुए है । मार्केटिंग के उद्देश्य किए गए इस अनादर से करोडों भारतीय तथा अमेरिका में रहनेवाले हिन्दुआें की धर्मभावना आहत हुर्इ है ।
इस लिंक पर यह जूते आप देख सकते है : https://gearbunch.com/products/lord-ganesha-leggings
धर्माभिमानी हिन्दू निम्न पतेपर अपना निषेध व्यक्त कर रहे है :
Email : [email protected]
Twitter : https://twitter.com/GearBunch
Facebook : https://www.facebook.com/gearbunch/
आज हिन्दू धर्म का अनादर यह केवल भारत तक ही सीमित न रहते हुए अब कर्इ देशो में एेसा हो रहा है। हिन्दुआेंकी धर्मभावनाआें के साथ खिलवाड की जा रही है । इसका कारण है कि, हिन्दुआेंका में कोर्इ संगठन की भावना नहीं आैर धर्मशिक्षा का अभाव ।
काेर्इ भी आस्थापन किसी अन्य धर्मियों के पवित्र चिन्हों को कपडों पर या किसी अन्य वस्तुपर दिखाने का साहस नहीं करता, क्यों कि उन्हें पता है कि इसका आगे क्या परिणाम हो सकता है ।
अब हिन्दुआें ने भी संगठित होकर एेसे सभी प्रकार के अनादर का विरोध करना चाहिए । एेसा करने से ही आगे कोर्इ भी हिन्दुआेंकी धर्मभावना आहत करने का साहस नहीं करेगा ।
अनादर रोकने के लिए आप क्या कर सकते है ?
१. यदि आपको कही हिन्दू धर्म के विरोध में कुछ दिखता है तो आप उसका वैधानिक मार्ग से विरोध करें । स्थानिक पुलिस के पास उसकी तक्रार प्रविष्ट करे।
२. हिन्दू धर्म के हो रहे अनादर पर समाज के हिन्दुआे में जागृती करें ।
३. हिन्दू जनजागृति समिती भी एेसे अनादर के विरोध में जागृती करती है । इस विषय में विस्तृत जानकारी आप यहां पढ सकते है : https://www.hindujagruti.org/hindi/hindu-issues/denigration
४. आप को कही अनादर हुए दिखार्इ देता है तो उसके विषय में हमें [email protected] इस र्इमेल पर भेजे । साथ ही ट्वीटर, फेसबूक के माध्यम से भी आप अनादर का विरोध कर सकते है।