फेरी को रद्द करने हेतु समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संघटनों की ओर से ईश्वरपुर में तहसीलदार और पुलिस प्रशासन को ज्ञापन
ईश्वरपुर (जिला सांगली) : १६ नवंबर को यहां के कुछ धर्मांध संघटन टीपू सुल्तान के समर्थन में फेरी निकालनेवाले हैं। वास्तविक रूप से देश की स्वतंत्रता के पश्चात ईश्वरपुर के इतिहास में पहली बार ही इस प्रकार की फेरी निकाली जानेवाली है। राष्ट्रप्रेमी नागरिकों के मन में यह प्रश्न उपस्थित हुआ है कि इस प्रकार से फेरी निकालकर इन धर्मांध संघटनों को क्या साध्य करना है ?
मैसुर के गैजेटियर में यह उल्लेख है कि टीपू सुल्तान ने ८ सहस्र से भी अधिक हिन्दुओं के मंदिरों को ध्वस्त किया है। तो समाज को ऐसे क्रूरकर्मी से क्या आदर्श लेना चाहिए ? अतः इस फेरी के लिए अनुमति नहीं दी जानी चाहिए; इसके लिए समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संघटनों की ओर से ईश्वरपुर के तहसीलदार, साथ ही पुलिस निरीक्षक प्रताप मानकर को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
१. पुलिस निरीक्षक प्रताप मानकर ने कहा कि इस संबंध में शासन से जो कुछ भी आदेश प्राप्त होगा, उसका हम पालन करेंगे। साथ ही इस फेरी में यदि किसी ने आपत्तिजनक घोषणाएं कर हिन्दुओं की धर्मभावनाओं को आहत किया, तो हम संबंधितों के विरोध में अभियोग प्रविष्ट करेंगे।
२. इस अवसर पर श्रीशिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान की ओर से सर्वश्री बाळासाहेब गायकवाड, ऋतुराज पवार, मंदार चव्हाण एवं अन्य १५ कार्यकर्ता, शिवसेना की ओर से श्री. राजेश पाटिल, श्री. आकाश पाटिल, रासप के अध्यक्ष श्री. सतीश इदाते, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर्वश्री अनंत दीक्षित, स्वप्नील माळी, इंद्रजीत निंबाळकर, सुशांत सूर्यवंशी, पाटीदार समुदाय की ओर से सर्वश्री किरीटभाई पटेल, हेमंत पटेल, विपुल पटेल, अधिवक्ता संघटन की ओर से अधिवक्ता शशांक माने, अधिवक्ता सुनील पाटिल, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. संतोष कुंभार, श्री. भरत जैन, हिन्दू विधिज्ञ परिषद की ओर से अधिवक्ती श्रीमती भारती जैन, सनातन संस्था के श्री. उत्तम मोरे, श्री. अशोक म्हसकर, साथ ही रासप एवं पाटीदार समुदाय के प्रतिनिधि, हिन्दू धर्माभिमानी श्री. आदित्य माने, श्री. विश्वजीत पाटिल आदि ४१ धर्माभिमानी उपस्थित थे।
सांगली में भी हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन
सांगली : सांगली में हिन्दुत्वनिष्ठ संघटनों की ओर से हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. दत्तात्रय रेठरेकर ने पुलिस अधीक्षक श्री. दत्तात्रय शिंदे से भेंट कर उनको ज्ञापन ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस समय श्री. शिंदे ने इसके संदर्भ में उचित जानकारी लेकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात