Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति तथा स्वराज्य मावळा प्रतिष्ठान के सहयोग से तळोजा (नई मुंबई) में हस्ताक्षर अभियान !

श्री सिद्धीविनायक मंदिर न्यास के भ्रष्टाचार के संदर्भ में हस्ताक्षर करते समय नागरिक

तळोजा (नई मुंबई) : ११ मार्च को सायंकाल ५ बजे यहां के श्री सिद्धीविनायक मंदिर न्यास में हुए भ्रष्टाचार के विरोध में हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया । उस अभियान में तळोजा के स्वराज्य मावळा प्रतिष्ठान के २५ युवक सम्मिलित हुए थे । इन युवकों ने अनेक लोगों को स्वयं ही इस विषय की गंभीरता बताकर हस्ताक्षर करने प्रवृत्त किया । इस समय हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. सुनील कदम ने यह मार्गदर्शन किया । उन्होने कहा कि, ‘हमारे मंदिर में लोग श्रद्धा से अर्पण करते हैं । उसका इस प्रकार अनुचित उपयोग होना हम कभी भी सहन नहीं करेंगे । जो लोग अर्पण किए गए धन का अनुचित उपयोग करते है उन्हें कडा से कडा दंड होने तक समिति चुप नहीं रहेगी । देवधन में इस प्रकार अपहार करना, यह महापाप है ।

आज हम देख रहे हैं कि, हर एक क्षेत्र में भ्रष्टाचार चल रहा है । अब ईश्वर के दरबार में भी भ्रष्टाचार होने लगा है । अब हम श्रद्धालु हिन्दु संगठित होकर संविधानिक मार्ग से इस का निरंतर विरोध कर यह प्रकार बंद करेंगे । केवल हिन्दुओं के ही मंदिर सरकार के अधिकार में क्यों हैं ? ये मंदिर श्रद्धालुओं के अधिकार में देने चाहिए, तत्पश्चात् ही ऐसे प्रकारों पर प्रतिबंधित होंगे । इसके लिए समिति निरंतर उचित मार्ग का उपयोग कर उसका पीछा करेंगी ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *