फिल्म पद्मावती को लेकर एक मुस्लिम महिला न्यूज़ एंकर ने भंसाली पर इस फिल्म में राजपूतों के इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है । बता दें कि, हिंदी न्यूज़ चैनल जी न्यूज़ की एंकर रुबिका लियाकत ने ट्वीट कर भंसाली पर निशाना साधा है । रुबिका ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है, मैं राजपूत तो नहीं लेकिन उसी ज़मीन की पैदाइश हूँ..भंसाली ने ३ घंटे की फ़िल्म के लिए ख़ूब पसीना बहाया है लेकिन जिस गौरवशाली इतिहास से वो छेड़छाड़ कर गए उसके लिए राजपूतों ने अपना ख़ून बहाया है, बलिदान दिया है । रुबिका लियाकत के इस ट्वीट को पद्मावती का विरोध करने वाले लोग लिख रहे हैं कि, आप राजपूत भले न हो पर हर स्त्री की इज्जत बराबर होती है जिस धरती पर रानी पद्मावती जी ने जन्म लिया था उसी जमीन पर महाराणा प्रताप, राणा सांगा जी ने भी जन्म लिया है और हम इन शूरवीरों के बलिदान को याद करके नमन करते हैं..भंसाली इन सब वीरों पर फ़िल्म क्यों नहीं बनाते ।
मैं राजपूत तो नहीं लेकिन उसी ज़मीन की पैदाइश हूँ.. भंसाली ने 3 घंटे की फ़िल्म के लिए ख़ूब पसीना बहाया है लेकिन जिस गौरवशाली इतिहास से वो छेड़छाड़ कर गए उसके लिए राजपूतों ने अपना ख़ून बहाया है, बलिदान दिया है ।
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) November 18, 2017
ये विरोध सिर्फ राजपूत समाज का नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र का है…राष्ट्र जागेगा तभी क्षत्रिय,ब्राहमण,शूद्र,वैश्य जागेंगे….और आज सभी को जागना पड़ेगा क्योंकि संस्कृति सिर्फ राजपूतों की नहीं बल्की पूरे देश की है…..
— श्री राजपूत करणी सेना (@ShreeKarniSena) November 18, 2017
आप राजपूत भले न हो पर हर स्त्री व हर की इज्जत बराबर होती है जिस धरती पर रानी पद्मावती जी ने जन्म लिया था उसी जमीन पर महाराणा प्रताप , राणासांगा जी ने भी जन्म लिया है और हम इन शूरवीरों के बलिदान को याद करके नमन करता हूं भंसाली इन सब वीरों पर फ़िल्म क्यों नहीं बनाते
— Ajay Pandey (@Ajaypan62261821) November 18, 2017
स्त्रोत : जनसत्ता