Menu Close

केरल में संघ के ४ कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला, धारदार हथियार से चेहरे पर किए कई वार

कन्नूर : केरल में संघ कार्यकर्ताओं पर होने वाले हमलों का सिलसिला जारी है । सोमवार को केरल के कन्नूर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चार कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया गया है । चारों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है । पुलिस ने बताया है कि, हमलावरों ने किसी धारदार हथियार से चारों के मुंह पर हमला किया है ।

इससे पहले रविवार को भी एक रैली के दौरान सीपीएम कार्यकर्ताओं पर बम से हमला किया गया था, जिसमें १ कार्यकर्ता घायल हो गया था । सीपीएम ने इस हमले का आरोप भाजपा पर लगाया था ।

बता दें कि, कन्नूर जिला मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का गृहनगर है । यहां पिछले काफी समय से भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं की हत्याएं की जा रही हैं ।

कन्नूर में भाजपा-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं की हत्याओं को लेकर हाल ही में भाजपा ने यहां जनकक्षा यात्रा भी निकाली थी, जिसमें भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा संभाला था । इस यात्रा के दौरान अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने कन्नूर की सड़कों पर उतरते हुए जबर्दस्त विरोध किया था । भाजपा का कहना है कि, वर्ष २००१ के बाद से अभी तक केरल में १२० – १५०  के बीच में संघ कार्यकर्ता मारे जा चुके हैं ।

मेरठ में भी हुई हत्या

कन्नूर के अलावा उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी एक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ता का शव मिलने से हड़कंप मच गया । रविवार को सुनील गर्ग नाम के संघ कार्यकर्ता का शव पुलिस को मिला । पुलिस ने बताया कि सुनील गर्ग लोहे के एक मशहूर व्यापारी भी थे । उन्हें अंतिम बार रविवार को भाजपा के नगर निगम प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करते देखा गया था । पुलिस अधीक्षक मानसिंह (शहर) ने बताया कि मृतक के चेहरे पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं ।

स्त्रोत : पात्रिका

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *