मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष द्वितीया, कलियुग वर्ष ५११६्
इस्लामाबाद – पाकिस्तान के तांडो मोहम्मद खान शहर में हनुमान मंदिर जलाए जाने के विरोध में हिंदुओं ने व्यापक विरोध प्रदर्शन किया। एक पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक तांडो मोहम्मद खान में भगवान हनुमान के छोटे से मंदिर को जला दिया गया था, जिसके बाद पाकिस्तान में मंदिरों के अस्तित्व पर छाए संकट का प्रश्न एक बार फिर उठ खड़ा हुआ है।
पाकिस्तान हिंदू परिषद के प्रमुख डॉ. रमेश कुमार वंशवाणी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए मांग की है कि सरकार मंदिर को संरक्षण दे। परिषद ने विज्ञप्ति में मांग की है कि पाकिस्तान में राष्ट्रीयस्तर पर हिंदू धर्मस्थलों को सुरक्षा प्रदान करने का प्रावधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश भर में ऎसे 1400 हिंदू धार्मिक स्थल हैं, जिन्हें सुरक्षा और संरक्षण प्रदान करने की जरूरत है। परिषद ने कहा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा संबंधी आदेश का कड़ाई से पालन हो तो भविष्य में ऎसी घटनाएं टाली जा सकती हैं।
स्त्रोत : पत्रिका