रतलाम : मध्यप्रदेश में संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित विवादास्पद फिल्म पद्मावती का प्रदर्शन नहीं होगा । इस पर सोमवार दोपहर को नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार व करणी सेना से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रोक लगाने की घोषणा की है । इस रोक के बारे में स्वयं विधायक परिहार ने पुष्टी की है ।
१२ नवंबर को रतलाम में राज्य के २० जिलों से आए करणी सेना व राजपुत समाज के हजारों लोगों ने विरोध जूलुस निकाला था । इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रुप से इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी । इसके बाद से लगातार से माना जा रहा था कि, फिल्म का प्रदर्शन कभी भी प्रदेश में रोका जा सकता है । हालांकि करणी सेना ने ये साफ कर दिया था कि, फिल्म अगर किसी टॉकीज में लगी तो इसके लिए स्वयं टॉकीज मालिक जिम्मेदार होंगे ।
मुख्यमंत्री चौहान के इस निर्णय से करणी सेना सहित राजपुत समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है । सोशल मीडिया पर लंबे समय से इस फिल्म को लेकर समाज व करणी सेना के सदस्य अपना विरोध जता रहे थे । रतलाम में तो करणी सेना ने अब तक की इतिहास का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन किया था ।
स्त्रोत : पात्रिका