कमल हसनद्वारा हिन्दुओं का अनादर किए जाने का प्रकरण
चेन्नई : अभिनेता कमल हसनद्वारा हिन्दुओं का अनादर करनेवाला वक्तव्य देने के प्रकरण में निषेध व्यक्त करने हेतु शिवसेना की ओर से १५ नवंबर को वळ्ळुवर कोट्टम, चेन्नई में निषेधफेरी का आयोजन किया गया था। इस निषेधफेरी में हिन्दू जनजागृति समिति ने भी सहभाग लिया।
इस अवसर पर शिवसेना के नेता, हिन्दू जनजागृति समिति की पू. (श्रीमती) उमा रविचंद्रनजी एवं श्री. काशीनाथ शेट्टी ने हिन्दुत्वनिष्ठों को संबोधित कया। अधिवक्ता श्रीमती लेखा संकरन ने कमल हसन के विरोध में न्यायालय में अभियोग प्रविष्ट करने का मनोदय व्यक्त किया।
राज्य शासन एवं केंद्र शासन से की गई मांगें…
१. अभिनेता कमल हसन को हिन्दुओं का अनादर करनेवाला वक्तव्य देने के प्रकरण में बंदी बनाया जाए !
२. तमिलनाडू शासन मंदिरों का व्यवस्थापन धर्माभिमानियों को हस्तांतरित करे !
३. ‘स्लम क्लिअरन्स बोर्ड’द्वारा नियंत्रण में ली गई हिन्दू स्मशानभूमि को हिन्दुओं को वापस लौटाए !
४. जीवनावश्यक वस्तूओं पर ‘वस्तू एवं सेवा कर’ अल्प करें !
संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात