Menu Close

रोहिंग्या मुस्लिमों को आतंकी संघटन में भर्ती कर रहे हैं आयएसआय और लश्कर ए तैयबा

भारतीय इंटेलिजन्स एजन्सी RAW के अनुसार आतंकी मुज़म्मिल बट इन दिनों म्यांमार में सक्रिय है और वो रोहिंग्या मुसलमानों की मदद से म्यांमार पर एक बड़े हमले की तैयारी कर रहा है । बता दें कि, म्यांमार के रखाइन क्षेत्र में आर्कन रोहिंग्या साल्व्हेशन आर्मि के आतंकवादियों ने ४५ हिंदुओं की हत्या कर दी थी ।

अब ये आतंकवादी मुज़म्मिल बट के संपर्क हैं जो आयएसआय की मदद से कई आतंकी हमलों की तैयारी कर रहे हैं । खुफिया एजेंसियों को संदेह है कि, पिछले दिनों म्यांमार में हुए हिन्दुओं के सामूहिक नरसंहार के पीछ मुज़म्मिल बट का हाथ था । सूत्रों के अनुसार आयएसआय और लश्कर ए तैयबा म्यांमार की रोहिंग्या साल्व्हेशन आर्मि की मदद से रोहिंग्या मुसलमानों को आतंकी संघटन में भर्ती कर रहे हैं । ये भारत की सुरक्षा के लिए बहुत गंभीर है । भारत और म्यांमार के बीच खुली सीमा होने के कारण से ये आतंकवादी देश के लिए बड़ा ख़तरा साबित हो सकते हैं । पिछले कुछ वर्षों से हज़ारों रोहिंग्या, शरणार्थी के रूप में भारत में प्रवेश कर चुके हैं । सुरक्षा ऐजेंसियों को संदेह है कि, इनमें से कुछ लोग आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं !

भारत में कई राजनीतिक दल रोहिंग्या मुसलमानों के ज़रिए अपना वोट बैंक मजबूत करना चाहते है, परंतु जब देश की सुरक्षा के लेकर सवाल उठते हैं तो हमारे नेता सुरक्षा एजेंसियों की ज़िम्मेदारी तय करके इन मुद्दों से दूर हट जाते हैं । फिलहाल भारतीय एजेंसियों के लिए ये पता लगाना ज़रूरी है कि, भारत में मुज़म्मिल बट का अगला टार्गेट क्या है !

मुज़म्मिल बट्ट, म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों की मदद से आतंक फैलाना चाहता है, इस काम में पाकिस्तानी एजेंसी आयएसआय उसकी मदद कर रही है, आज हमने इस बड़ी ख़बर पर एक रिपोर्ट तैयार की है ये रिपोर्ट रोहिंग्या मुसलमानों की तरफदारी करनेवाले हमारे देश के सेक्युलर बुद्धिजीवियों की आंखें खोल देगी !

स्रोत : झी न्यूज

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *