Menu Close

हिन्दू राष्ट्र स्थापना हेतु साधनाद्वारा धर्मबल प्राप्त करें ! – सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळे

जबलपूर (मध्यप्रदेश) में ‘हिन्दू सेवा परिषद’ का प्रथम प्रशिक्षण वर्ग !

कार्यशाला को संबोधित करते हुए सद्गुरु डॉ. पिंगळेजी, साथ में श्री. जाखोटिया एवं उपस्थित सहभागी !

जबलपूर – हिंदु राष्ट्र स्थापना के लिए प्रभु श्रीराम, छत्रपती शिवाजी महाराजी का आदर्श हमारे सामने है । धर्माधिष्ठीत हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए हिन्दूवादी कार्यकर्ताआें को साधना कर धर्मबल प्राप्त करना आवश्यक है, ऐसे हिंदु जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ने कहा । वे ‘हिन्दू सेवा परिषद’द्वारा आयोजित दोन दिवसीय ‘प्रथम कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग’को संबोधित कर रहे थे । इस वर्ग में हिन्दू जनजागृति समिति की और से कार्यकर्ताआें को विभिन्न विषयोंपर मार्गदर्शन किया गया ।

परिषद के मंडला जिलाध्यक्ष श्री. धर्मेंद्रसिंहजी ठाकूर ने वर्ग का संचालन किया । प्रारंभ में हिन्दू सेवा परिषद के प्रदेशाध्यक्ष श्री. अतुल जेसवानी इन्होंने वर्ग का उद्देश स्पष्ट किया और समापन सत्र में महानगर अध्यक्ष श्री. निखिल कनोजियाजी ने सभीका आभार प्रदर्शन किया । इस वर्ग हेतु जबलपूर, मंडला, सतना एवं सिवनी से हिन्दू सेवा परिषद के ५० चयनित कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री. अतुल जेसवानी

इस वर्ग में सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ने उपस्थितों को ‘साधना’, ‘हिन्दु राष्ट्र कैसे होगा ?’, ‘आदर्श कार्यकर्ता कैसा हो ?’ आदी विषयोंपर; समिति के मध्यप्रदेश समन्वयक श्री. योगेश व्हनमारे ने ‘लोकतंत्र में फैली दुष्प्रवृत्तियों रोकने हेतु आवश्यक प्रयास’ एवं ‘अनिष्ट शक्ती के कष्ट और उपाय’, इस विषयपर; समिति के मध्यप्रदेश एवं राजस्थान समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया ने ‘स्वभावदोष निर्मूलन’, ‘धर्माचरण कैसे करें ?’ इस विषयोंपर मार्गदर्शन किया । वर्ग में लिए गए विभिन्न प्रायोगिक भाग से सभीका उत्साह बढा ।

स्वरक्षा का प्रशिक्षण लेते हुए कार्यकर्ता

क्षणिकाएं !

१. भगवान श्रीकृष्ण एवं ॐ के प्रतिमा का पूजन, दीपप्रज्वलन द्वारा कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ ।
२. इस समय धर्माचरण का महत्त्व चलचित्रद्वारा सबके सामने रखा गया ।
३. मार्च में होनेवाली गदा यात्रा के विषय में प्रदेशाध्यक्ष श्री. अतुल जेसवानीजी एवं श्री. निखिल कनोजिया इन्होंने कार्यकर्ताआें को संबोधित किया ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *