जबलपूर (मध्यप्रदेश) में ‘हिन्दू सेवा परिषद’ का प्रथम प्रशिक्षण वर्ग !
जबलपूर – हिंदु राष्ट्र स्थापना के लिए प्रभु श्रीराम, छत्रपती शिवाजी महाराजी का आदर्श हमारे सामने है । धर्माधिष्ठीत हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए हिन्दूवादी कार्यकर्ताआें को साधना कर धर्मबल प्राप्त करना आवश्यक है, ऐसे हिंदु जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ने कहा । वे ‘हिन्दू सेवा परिषद’द्वारा आयोजित दोन दिवसीय ‘प्रथम कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग’को संबोधित कर रहे थे । इस वर्ग में हिन्दू जनजागृति समिति की और से कार्यकर्ताआें को विभिन्न विषयोंपर मार्गदर्शन किया गया ।
परिषद के मंडला जिलाध्यक्ष श्री. धर्मेंद्रसिंहजी ठाकूर ने वर्ग का संचालन किया । प्रारंभ में हिन्दू सेवा परिषद के प्रदेशाध्यक्ष श्री. अतुल जेसवानी इन्होंने वर्ग का उद्देश स्पष्ट किया और समापन सत्र में महानगर अध्यक्ष श्री. निखिल कनोजियाजी ने सभीका आभार प्रदर्शन किया । इस वर्ग हेतु जबलपूर, मंडला, सतना एवं सिवनी से हिन्दू सेवा परिषद के ५० चयनित कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
इस वर्ग में सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ने उपस्थितों को ‘साधना’, ‘हिन्दु राष्ट्र कैसे होगा ?’, ‘आदर्श कार्यकर्ता कैसा हो ?’ आदी विषयोंपर; समिति के मध्यप्रदेश समन्वयक श्री. योगेश व्हनमारे ने ‘लोकतंत्र में फैली दुष्प्रवृत्तियों रोकने हेतु आवश्यक प्रयास’ एवं ‘अनिष्ट शक्ती के कष्ट और उपाय’, इस विषयपर; समिति के मध्यप्रदेश एवं राजस्थान समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया ने ‘स्वभावदोष निर्मूलन’, ‘धर्माचरण कैसे करें ?’ इस विषयोंपर मार्गदर्शन किया । वर्ग में लिए गए विभिन्न प्रायोगिक भाग से सभीका उत्साह बढा ।
क्षणिकाएं !
१. भगवान श्रीकृष्ण एवं ॐ के प्रतिमा का पूजन, दीपप्रज्वलन द्वारा कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ ।
२. इस समय धर्माचरण का महत्त्व चलचित्रद्वारा सबके सामने रखा गया ।
३. मार्च में होनेवाली गदा यात्रा के विषय में प्रदेशाध्यक्ष श्री. अतुल जेसवानीजी एवं श्री. निखिल कनोजिया इन्होंने कार्यकर्ताआें को संबोधित किया ।