वणी (यवतमाळ, महाराष्ट्र) : १९ नवंबर को वणी के तहसील चौक पर एवं २० नवंबर को यवतमाळ के दत्त चौक पर राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन के अंतर्गत धरना आंदोलन किया गया।
इस आंदोलन में पूरे देश में हो रही हिन्दुओं के हत्याओं की जांच केंद्रीय अन्वेषण विभाग (सीबीआय) को सौंपकर जनता के सामने सच्चाई लाई जाए और उसके अनुसार अपराधियों के विरोध में कार्रवाई की जाए, ताजमहल मुमताज की कबर है अथवा हिन्दुओं का तेजोमहालय है, इसकी जांच करने हेतु विशेषज्ञों की समिति नियुक्त कर इसकी सच्चाई को विश्व के सामने लाया जाए, ये मांगें की गईं।
इस आंदोलन को सफल बनाने हेतु सर्वश्री संजय पांडे, लोभेश्वर टोंगे, विष्णुपंत खाडे, संजय सिप्पी, कैलास सुरसे सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने परिश्रम किए।
क्षणचित्र
१. वणी में स्वयंस्फूर्ति से ७ हिन्दुत्वनिष्ठ आंदोलन में सम्मिलित हुए !
२. यवतमाळ में आंदोलन के लिए अनुमति होते हुए भी पुलिसकर्मियों ने आंदोलन स्थल आकर अनुमतिपत्र की मांग की। उनको अनुमतिपत्र दिखाए जानेपर वे वापस चले गए। (आंदोलन के लिए अनुमति होनेपर भी उसकी मांग करनेवाले पुलिसकर्मी उनके प्रशासन में निहित समन्वय के अभाव को दर्शाते हैं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात